क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब क्रेडिट कार्ड के जरिए भी हो सकेगा UPI पर भुगतान, RBI ने दिया प्रस्ताव

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 08 जून। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी शुरुआत करने जा रहा है। आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रेडिट कार्ड को भी युनिफाईड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है। यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के प्रस्ताव के बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड को भी यूपीआई से लिंक कर सकते हैं और सीधे यूपीआई के जरिए भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सिक्के गिनकर 8 साल में कैशियर ने कमा लिए साढ़े 5 करोड़, जब खुला राज, तो अधिकारियों के उड़े होश !इसे भी पढ़ें- सिक्के गिनकर 8 साल में कैशियर ने कमा लिए साढ़े 5 करोड़, जब खुला राज, तो अधिकारियों के उड़े होश !

Recommended Video

RBI Repo Rate Hike: Reserve Bank Of India ने बढ़ाया रेपो रेट, महंगा हुआ लोन | वनइंडिया हिंदी |*News
 क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ा जाएगा यूपीआई से

क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ा जाएगा यूपीआई से

शक्तिकांत दास ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा समय में यूपीआई सेविंग और करेंट अकाउंट के जरिए ही पैसे का लेनदेन करता है। इन अकाउंट को पहले से ही यूपीआई पर लिंक कराया जाता है और इसके माध्यम से लेन देन होता है। लेकिन अब क्रेडिट कार्ड को भी यूपीआई से लिंक करने का प्रस्तावआया है, जिसके बाद क्रेडिट कार्ड को भी यूपीआई से लिंक किया जा सकता है।

रूपे कार्ड से होगी शुरुआत

रूपे कार्ड से होगी शुरुआत

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इसकी शुरुआत स्वदेशी रूपे क्रेडिट कार्ड से होगी। रूपे कार्ड को यूपीआई पर लिंक किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का एक और विकल्प यूपीआई पर मिलेगा और ग्राहकों को लेन देन में आसानी होगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारत में भुगतान का सबसे लोकप्रिय माध्यम यूपीआई है, इसपर तकरीबन 26 करोड़ से अधिक यूनिक यूजर्स हैं, 50 करोड़ व्यापारी हैं। मई 2022 में अकेले 594 रोड़ रुपए का लेन देन यूपीआई के जरिए हुआ है, अभी तक यूपीआई के माध्यम से 10.4 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हो चुका है।

ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी

ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी

बता दें कि शक्तिकांत दास ने आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक नीति का ऐलान किया। आरबीआई ने आज बेस रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की जिसके बाद रेपो रेट 4.90 फीसदी हो गया है। गौर करने वाली बात है कि रेपो रेट वह दर होती है जिसपर रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को कम अवधि के लिए पैसे देता है। ऐसे में रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोत्तरी के बाद लोन की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी होगी और इसका असर आपकी ईएमआई पर भी दिखेगा।

English summary
RBI proposes to link credit card with UPI platform.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X