क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RBI ने बदले बैंक खातों से जुड़ा नियम, 31 अक्टूबर तक निपटाना होगा ये काम, वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों के लकरंट खाते को लेकर नियमों में बदलाल किया है। आरबीआई ने अब इकी समयसीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2021 तक दी है। बैंकों को अब 31 अक्टूबर तक करंट अकाउंट से जुड़े निर्देशों का पालन कर इसे पूरा करना होगा , वरना खाताधारकों की मुश्किलें बढ़ेगी। आरबीई ने डेडलाइन की तारीख बढ़ाते हुए कहा है कि अब बैंकों के लिए अपने करंट अकाउंट के नए नियमों को लागू करने के लिए 31 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है।

RBI आरबीआई ने बढ़ाई समयसीमा

RBI आरबीआई ने बढ़ाई समयसीमा

RBI न बैंकों के लिए करंट अकाउंट या चालू खाते से संबंधित नियम को लागू करने के लिए 31 अक्टूबर तक का वक्त दिया है। दरअसल आरबीआई के नए नियम से कई छोटे व्यपारियों को परेशानी हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने सरकार से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरबीआई ने राहत देते हुए इस 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने करंट अकाउंट खोलने के नियमों बदलाव का फैसला पिछले साल अगस्त में ही किय था। केंद्रीय बैंक ने चालू खातों को लेकर नया नियम बनाया और कहा कि खाताधारक केवल उसी बैंक में चालू खाता खोल सकते हैं, जिसमें बैंक में उनका लोन चल रहा हो।

 बैंकों ने भेजा खाता बंद करने का नोटिस

बैंकों ने भेजा खाता बंद करने का नोटिस

आरबीआई के इस नए नियम के बाद बैंकों ने ऐसे खाताधारकों को ईमेल और मैसेज भेजकर बैंक खाता बंद करना नोटिस भेजना शुरू किया, जिनका करंट अकाउंट और लोन देने वाले बैंकों अलग-अलग हैं। बैंक ने ऐसे करंट अकाउंट्स बंद करने या फ्रीज करने की बात कही। बैंकों ने ग्राहकों को 30 दिनों का समय दिया। हालांकि इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए बैंकों और छोटे कारोबारियों ने समयसीमा को बढ़ाने की मांग की। बैंकों और ग्राहकों की मांग को देखते हुए इसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2021 कर दिया गया।

आरबीआई के आदेश के पीछे की वजह

आरबीआई के आदेश के पीछे की वजह

फंड की हेराफेरी और कैश फ्लो पर नजर रखने के लिए आरबीआई ने नया आदेश दिया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के बैंकों को निर्देश दिया और कहा कि बैंक उन कस्टमर्स के करंट अकाउंट अपने यहां नहीं खोले, जिन्होंने किसी दूसरे बैंक से लोन ले रखा है। दरअसल रिजर्व बैंक बैंकों को उन खाताधारकों का चालू खाता नहीं खोलने का निर्देश दिया, जिनका लोन दूसरे बैंक में है, ताकि वो इस तरह से उन ग्राहकों के कैश फ्लो पर नजर रख सके।

 क्या होता है करंट अकाउंट

क्या होता है करंट अकाउंट

करंट अकाउंट( Current account) वो बैंक खाता होता है, जिसमें खाताधारकों को ट्रांजैक्शन की सहूलियत दी जाती है। यानी आप बैंक की किसी भी शाखा या एटीएम से जितनी बार चाहे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आपकों ट्रांजैक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है। ये खाता खासकर बिजनेस और व्यापार से जुड़े लोग खोलते हैं। जिसमें उन्हें रोजमर्रा के बिजनेस ट्रांजेक्‍शन की सुविधा मिलती है। आप आसानी से खाते में पड़े पैसों को किसी भी बैंक शाखा या एटीएम से निकाल सकते हैं। हालांकि इस खाते में आपको सेविंग अकाउंट की तरह ब्याज नहीं मिलता है।

7th Pay Commission:मोदी सरकार के बाद इन राज्यों ने भी दिया कर्मचारियों को तोहफा, सैलरी में बंपर बढ़ोतरी

Comments
English summary
RBI Change Banking Rule for Current Account: deadline extended till 31st October 2021 for Current bank account shifting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X