क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस ट्रेन की छत है पारदर्शी, पहाड़ी के बीच से गुजरने पर स्विटजरलैंड जैसा होता है फील

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

मुंबई। बस कुछ ही समय बाद मुंबई के लोग भी इंडियन रेलव के शानदार विस्टाडोम कोच में बैठकर यूरोप की यात्रा कर सकेंगे। यह खास कोच चेन्नई की कोच फैक्ट्री में तैयार किए गए हैं। सेन्ट्रल रेलवे को इस कोच का तोहफा मिल गया है। रविवार को ये कोच मुंबई भी पहुंच चुके हैं। आइए जानते हैं इन कोच की क्या है खासियत?

180 डिग्री तक घूम जाती हैं सीटें

180 डिग्री तक घूम जाती हैं सीटें

1- हर एसी कोच में कुल 40 सीटें हैं, जिन्हें 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इससे यात्रियों को एरियल व्यू का मजा मिलेगा।
2- इस कोच की छत पारदर्शी है, जिससे चारों ओर का नजारा देखा जा सकता है।
3- इस कोच में 12 एलसीडी भी लगी हैं।
4- हर कोच में एक फ्रिज, फ्रीजर, ओवन, जूसर ग्राइंडर और हॉट केस की सुविधा है।

पहाड़ी इलाकों से लिए बनाया गया

पहाड़ी इलाकों से लिए बनाया गया

5- हर कोच पर 3.38 करोड़ रुपए का खर्चा किया गया है, जिन्हें चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है।
6- यह कोच खासतौर पर इसलिए बनाए गए हैं ताकि पहाड़ी इलाकों से गुजरते समय यात्री कुदरती नजारों का लुत्फ उठा सकें।
7- विशाखापट्टनम और अराकू वैली हिल स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेनों में यह कोच लगे हैं, जो अब सेन्ट्रल रेलवे के पास भी पहुंच चुके हैं।

स्विटरलैंड जैसा होता है अनुभव

स्विटरलैंड जैसा होता है अनुभव

8- अब इन कोच को मुंबई के कर्जत-लोनावला और कसारा-इगतपुरी रूट पर चलने वाली ट्रेनों मे लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है।
9- इस कोच का किराया सामान्य कोच के किराए से अधिक होगा, क्योंकि इसमें मिलने वाली सुविधाएं भी बेहद खास हैं।
10- इस कोच में बैठकर यात्रियों को ऐसा अनुभव होगा, जैसे स्विटजरलैंड की रेलगाड़ियों में एल्प्स पहाड़ियों से गुजरने पर होती है।

Comments
English summary
railway gets new vistadome coaches, know its features
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X