क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या 30 सितंबर को आएगी 'PM किसान' की 12वीं किस्त? जानिए नया अपडेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर। 'पीएम किसान सम्मान निधि' के तहत केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। किसानों के खाते में यह राशि 2-2 हजार रुपए कि किस्त में 3 बार में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक माना जाता है। योजना की शुरुआत किसानों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए की गई थी।

Pm kisan

ये भी पढ़ें- बिहार: किसान की बेटी ने Shooting Championship में जीता गोल्ड मेडल, कौन हैं शशि पांडे

जानें कब आएगी 12वीं किस्त

जानें कब आएगी 12वीं किस्त

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त 9 अगस्त को ही रिलीज कर दी गई है। लेकिन अब किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है। ऐसे में इसी बीच 12वीं किस्त को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार की तरफ से खाते में राशि दशहरे से पहले यानि कि 30 सितंबर तक भेज दी जाएगी। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि किस्त की राशि 2 अक्टूबर को भी जारी की जा सकती है। लेकिन सरकार की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस वजह से किस्त भेजने में हो रही है देरी

इस वजह से किस्त भेजने में हो रही है देरी

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं किस्त इस बार भेजने में इसलिए देरी हो रही है, क्योंकि सरकार की तरफ से फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बार मोदी सरकार ने ई-केवाईसी भी अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार अब गांव-गांव लाभार्थियों का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करा रही है। ऐसे में rft साइन नहीं हो पा रही। क्योंकि आएफटी साइन होने के बाद ही एफटीओ जेनरेट होता है। इसके बाद तय डेट पर किसानों के खाते में राशि भेजी जाती है।

इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी राशि

इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी राशि

इस बार जिनके नाम जमीन नहीं है यानि कि उनकी जमीन दादा या पिता के नाम है, तो उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही सरकारी कर्मचारी या रिटायर हो चुके कर्मचारी या फिर मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री को भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा टैक्स पेयर या फिर प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इनके परिवार के लोगों को भी राशि का लाभ नहीं दिया जाएगा। वहीं, 10 हजार रुपए से अधिक पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को भी राशि का लाभ नहीं दिया जाएगा।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को एक वर्ष में 6000 रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। प्रत्येक वर्ष 2000 रुपए की तीन किस्तों में राशि हस्तांतरित की जाती है। पैसा सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाता है। इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को की गई थी।

Comments
English summary
pm kisan yojana 12th installment to be transferred in account 30 september
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X