क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Paytm Share Crash: पेटीएम ने डुबाए लोगों के 45000 करोड़, जानें शेयर पहले ही दिन क्यों हुआ धड़ाम

Paytm Share Crash: पेटीएम ने डुबाए लोगों के 45000 करोड़, जानें शेयर पहले ही दिन क्यों हुआ धड़ाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 नवंबर। Paytm Share Crash. देश की जानी-मानी मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपना शेयर बाजार में उतारा है। आज पेटीएम की लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के दौरान कंपनी के मालिक विजय शेखर रो पड़े। कंपनी के फाउंडर के साथ-साथ निवेशकों को भी रोना पड़ा है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के पहल ही दिन पेटीँएम के शेयरों में 27 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

 पहले दिन ही गिरा शेयर

पहले दिन ही गिरा शेयर

आज बाजार की नजर पेटीएम की लिस्टिंग पर थी, लेकिन इस शेयर ने निवेशकों को निराश किया है। पेटीएम के शेयर में 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और शेयर 1561 रुपए के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ है। पेटीएम के शेयरों में आई इस गिरावट के पीछे बड़ी वजह कंपनी का प्रदर्शन है। बाजार जानकारों का कहना है कि निवेशकों ने इस शेयर को लकर कुछ ज्यादा ही बड़ा सपना देश लिया था, लेकिन कंपनी के प्रदर्शन इसके शेयर पर हावी रहे। लिस्टिंग के साथ ही PayTm के निवेशकों का 45 हजार करोड़ एक झटके में स्वाहा हो गया।

 एक झटके में 45000 करोड़ का नुकसान

एक झटके में 45000 करोड़ का नुकसान

पेटीएम कंपनी की लिस्टिंग आज शेयर बाजार में हुई। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपए था, जो 9.07 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बीएसई पर 1955 रुपए में लिस्ट हुआ। वहीं एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 1950 रुपए में हुई, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही पेटीएम 20 फीसदी फिसल गई। कंपनी के शेयर 1586.25 रुपए पर पहुंच गए। कारोबार बढ़ने के साथ ही पेटीएम शेयरों में 27 फीसदी की गिरावट आई और इसके शेयर 1561 रुपए पर पहुंच गए।

देश का सबसे बड़ा IPO

देश का सबसे बड़ा IPO

आपको बता दें कि पेटीम का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है। कंपनी ने 18300 करो़ड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च किया। इसे 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिले। कंपनी को 4.83 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली थी, लेकिन जितनी उम्मीद की जा रही थी, उससे ज्यादा खराब प्रदर्शन इस शेयर का रहा। कंपनी बाजार बंद होने तक लोअर सर्किल 1560 रुपए पर पहुंच गया।

 क्यों गिरा पेटीएम का शेयर

क्यों गिरा पेटीएम का शेयर

बाजार जानकारों की माने तो लिस्टिंग के साथ ही Paytm के शेयर धड़ाम हो गए, जिसके पीछे की बड़ी वजह ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट है। दरअसल ब्रोकरेज हाउस मैक्यूरी ने पटीम को लेकर सवाल किए, उसके बिजनेस मॉडल को लकर सवाल उठाया और कहा कि उनका बिजनेस में फोकस और दिशा की कमी है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी के पास मुनाफा कमाने की चुनौतीपूर्ण स्थिति है। इस रिपोर्ट के आने के बाद पेटीएम के शेयर पर बिकवाली हावी हो गया।

Paytm यूजर्स ध्यान दें, कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती, जाना पड़ सकता है जेल Paytm यूजर्स ध्यान दें, कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती, जाना पड़ सकता है जेल

Comments
English summary
Paytm Share Crash: Paytm Investors Lost Rs 45000 Crore as share price drop 27 percent on listing date, why paytm fall on 1st day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X