क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OLA करेगी 500 कर्मचारियों की छुट्टी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स पर गिरेगी गाज

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 सितंबर। देश की अग्रणी ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओला बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 500 कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया है। यह नोटिस सॉफ्टवेयर टीम के कर्मचारियों को थमाई गई है। सूत्रों के अनुसार ऐप की सॉफ्टवेयर टीम के अलग-अलग वर्टिकल के 500 कर्मचारियों को कंपनी बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। ये कर्मचारी ऐप के अलग-अलग वर्टिकल के लिए काम कर रहे हैं। जिस तरह से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है उसे देखते हुए कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है।

ola

इसे भी पढ़ें- 'हम यहां अनसेफ हैं...', नहाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की लड़कियां छोड़ रही हैं हॉस्टलइसे भी पढ़ें- 'हम यहां अनसेफ हैं...', नहाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की लड़कियां छोड़ रही हैं हॉस्टल

पिछले साल लॉन्च हुई ओला ईवी
बता दें कि ओला की ओर से पिछले साल ही दिसंबर माह में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च का ऐलान किया गया था। पिछले कुछ महीनों से कंपनी को नए सिरे से गढ़ा जा रहा है। कंपनी ने इससे पहले 2000 कर्मचारियों को बाहर कर दिया था, ये लोग ओला कैब सर्विस से जुड़े बिजनेस के लिए काम करते थे। 30 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले दो साल में कंपनी से इस्तीफा दिया है। इसमे कई ऐसे लोग भी हैं जोकि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल की लीडरशिप टीम के साथ काम कर रहे थे।

5000 कर्मचारियों का लक्ष्य
सोमवार को कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ओला इलेक्ट्रिक लगातार अपने नॉन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डोमेन पर फोकस कर रही है, इसके अंतर्गत गाड़ी, सेल, बैटरी के निर्माण आदि पर काम किया जा रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं कहा गया है कि वह कितने कर्मचारियों को बाहर करेगी, लेकिन कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है उसके पास फिलहाल 2000 इंजीनियर हैं और उसका लक्ष्य इसे अगले 18 महीनों में 5000 तक पहुंचाने का है।

ओला स्कूटर में लगी थी आग
ओला के प्रवक्ता ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है कि कंपनी कितने कर्मचारियों को बाहर कर सकती है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक, इंडिया की तेजी से बढ़ती ईवी कंपनी है, वह अपना फोकस गैर-सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की ओर कर रही है। मार्च माह में ओला के एस-1 स्कूटर में आग लग गई थी, जिसके बाद इस तरह की 8 अलग-अलग घटनाएं भी सामने आई थी। जिसके बाद इसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था।

Comments
English summary
OLA to lay off around 500 employees mostly of software team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X