क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेरा सपना है ई हाईवे बनाना, नितिन गडकरी ने एक बार फिर ईलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर दिया जोर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका सपना है भारत में ई हाईवे का निर्माण करना। उन्होंने 62वें SIAM वार्षिक समारोह के दौरान कहा कि ऑटोमोबाइल कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनका सपना ई-हाईवे को तैयार कर देश में क्रांतिकारी बदलाव लाना।

 My dream is to make e-highways: Nitin Gadkari suggested automobile industry to increase EV production

उन्होंने कहा कि देश में 27 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाने की योजना है। इन ग्रीन हाईवे के जरिए सफऱ का समय कम हो जाएगा। दिल्ली से चंडीगढ़ तक आधे घंटे में पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रीन हाईवे के जरिए दिल्ली से जयपुर की दूरी घटकर मात्र 2 घंटे की हो जाएगी। लोग दिल्ली से श्रीनगर मात्र 8 घंटे में पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश में न केवल ई व्हीकल्स बल्कि लग्जरी EV बसों में अपार संभावनाएं हैं और ऑटो इंडस्ट्री को इसपर बढ़चढ कर काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि जल्द ही 5500 नए ईबस के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई बसों से न केवल सफऱ का समय कम होगा, बल्कि प्रदूषण और खर्च के हिसाब से भी ये किफायती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक ट्रक को दिल्ली से मुंबई तक पहुंचने में 52 घंटे लगते हैं, लेकिन जल्द ही ये समय घटकर 20 से 22 घंटे का हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल ई व्हीक्लस और ग्रीन हाईवे पर फोकस कर रही है बल्कि इससे देश में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है अगले पांच सालों में ऑटोमोबाइल सेक्टर को 50 लाख करोड़ रुपए का बनाया।

क्या है ई हाईवे

माना जा रहा है कि ई हाईवे एक ऐसी सड़क होगी, जो चलते हुए वाहनों को खासतौर बने ओवरहेड पावर लाइंस के जरिए बिजली उपलब्ध कराएगी। ई हाईवे पश्चिम देशों में नया कॉन्सेप्ट है। साल 2012 में जर्मनी में ट्रॉली और बसों जैसी गाड़ियों के इस ई हाईवे का ट्रायल शुरू किया गया। इस ई हाईवे पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रकों और बसों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया जाता है। साल 2016 में ही नितिन गडकरी ने इस ई हाईवे का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत में भी स्वीडन की तरह ई हाईवे बन सकता है।

Gold Rate: और गिरा सोना, लंबे समय के बाद कीमत 50 हजार से भी नीचे, चेक करें आज का रेटGold Rate: और गिरा सोना, लंबे समय के बाद कीमत 50 हजार से भी नीचे, चेक करें आज का रेट

English summary
My dream is to make e-highways: Nitin Gadkari suggested automobile industry to increase EV production
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X