क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में अपने घर को बनायें स्वर्ग, पर कैसे?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बेंगलुरु। आख‍िर ऐसी क्या चीज है, जो आपके घर को स्वर्ग बना देती है? वो है सुबह की ताज़गी भरी हवा, जो आपके घर के अंदर प्रवेश करती है और आपको तमाम बीमारियों से दूर करते हुए स्वस्थ्य रहने में मदद करती है। सच पूछिए तो स्वस्थ्य रहने के लिये यह सबसे सर्वश्रेष्ठ तकनीक है, जो बिना किसी मीशन के आपको हेल्दी बनाये रखती है।

आपकी इसी स्वस्थ्य जीवनचर्या के लिये एल एंड टी यानी लारसन एंड ट्यूबरो लाया है एक से एक बेहतरीन घर। एल एंड टी लाये हैं ऐसे फ्लैट जो आपकी व्यस्ततम और तनाव भरी जिंदगी में सुकून घोलने का काम करेंगे। [EMERALD ISLE]

एल एंड टी के नये प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मुंबई के पवई में 2, 1.5 और 3 बीएचके अपार्टमेंट आप खरीद सकते हैं। प्रोजेक्ट का नाम है इमरेल्ड एसले, पवई। ये लग्जरी अपार्टमेंट हैं, जिनमें हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। साथ ही अगर आप 4 बीएचके फ्लैट खरीदेंगे तो आपको लेक फेसिंग यानी घर के सामने झील मिलेगी।

16 एकड़ के दायरे में बन रहे ये फ्लैट पवई झील के पास स्थ‍ित हैं, जिसकी वजह से हर वक्त ताज़ा ठंडी हवाएं महसूस की जा सकती हैं। साथ ही अपार्टमेंट में आपको कई अन्य सुविधाएं जैसे स्पा, सॉना, जकूजी, क्रिकेट बॉलिंग मशीन, गोल्फ सिमुलेटर, एक्यूप्रेशर थेरेपी एरिया, फाइबर टू होम कनेक्टीविटी, मोशन सेंसर, पैसेज एरिया, बाथरूम, किचन आदि में ऑटोमेटेड लाइटिंग, वीडियो डोर फोन और अर्थलीक इलेक्ट्रिक सर्किट जो आपको सुरक्ष‍ित रखता है।

एलएंडटी बिजनेस पार्क अपार्टमेंट के ठीक सामने है, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिये मात्र 15 मिनट की ड्राइव, यहां बन रहे मेट्रो स्टेशन की दूरी मात्र आधा किलोमीटर है। इसके अलावा कई बड़े होटल, हॉस्प‍िटल, स्कूल, रेलवे स्टेशन, आदि हर जरूरी सुविधा आपको 10 से 15 मिनट की ड्राइव में मिलेंगे।

Comments
English summary
What transforms a house into a heaven? It is when you realize that you live and wake up every morning to breathe the coolest of air facing the artistry of mother nature.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X