क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश अंबानी खरीद सकते हैं Justdial कंपनी, 6000 से 6700 करोड़ के बीच हो सकता है सौदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 जुलाई: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी मालिक अब आपना अगला रणनीतिक कदम उठाने की ओर बढ़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की मर्चेंट डेटाबेस कंपनी जस्टडायल (Just Dial) को खरीदने की बातचीत चल रही है। जानकारों की मानें तो यह डील 80 से 90 करोड़ डॉलर यानी 6000 करोड़ से 6700 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है।

Mukesh Ambani

अगर जस्ट डायल से यह सौदा हो जाता है तो यह रिलायंस रिटेल को 25 साल पुराने लोकल डिस्कवरी प्लेटफॉर्म और लिस्टिंग कंपनी के मर्चेंट डेटाबेस के साथ-साथ पूरे भारत में अपने नेटवर्क का फायदा उठाने में मदद करेगा, ताकि अपने खुद के लोकल कॉमर्स और पेमेंट्स को आगे बढ़ाया जा सके। बताया जा रहा है कि जस्ट डायल शुक्रवार (16 जुलाई) को अपनी निर्धारित बोर्ड बैठक में फंड जुटाने के प्रस्तावों पर चर्चा करेगा और इसी दिन अंतिम घोषणा किए जाने की संभावना है।

जस्ट डायल के 15 करोड़ नए यूजर्स

याद रहे है कि रिलायंस मौजूदा दौर में देश की सबसे बड़ी संगठित खुदरा विक्रेता है, जो तेल से लेकर टेलीकॉम तक फैली हुई है। जबकि जस्ट डायल देश में लोकल सर्च इंजनों में से एक है, जिसके करीब 150 मिलियन (15 करोड़) नए यूजर्स हैं, जो ऐप, वेबसाइट, मोबाइल और 8888888888 टेलीफोन हॉटलाइन जैसे प्लेटफॉर्म से जानकारी हासिल करते हैं।

कैसे हो सकता है सौदा?

बता दें कि जस्टडायल के प्रमोटर वीएसएस मणि और उनके परिवार की कंपनी में 35.5 फीसदी हिस्सेदारी हैं, जिसकी कीमत वर्तमान में 2,787.9 करोड़ रुपए हैं। बताया जा रहा हैं कि आरआईएल सक्रिय रूप से मणि से खरीद करने के बारे में योजना बना रहा है। साथ ही कंपनी फर्म के अतिरिक्त 26 प्रतिशत शेयरों के लिए एक खुली पेशकश शुरू करेगी, जिससे मौजूदा कीमतों पर 4,035 करोड़ रुपये का भुगतान हो सकता है। अगर ऐसे में दोनों सौदे पर बात बन गई, तो रिलायंस के पास जस्टडायल में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी और वीएसएस मणि इस कंपनी को जूनियर पार्टनर के तौर पर चलाएंगे और भविष्य को आगे बढ़ाएंगे।

निवेशकों को नहीं लुभा पाए मुकेश अंबानी, AGM घोषणाओं के बाद रिलायंस को 1.3 लाख करोड़ का नुकसाननिवेशकों को नहीं लुभा पाए मुकेश अंबानी, AGM घोषणाओं के बाद रिलायंस को 1.3 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार भी चढ़ा

पिछले छह महीनों में जस्ट डायल के शेयर पहले ही 52.4 प्रतिशत चढ़कर बुधवार (15 जुलाई) को अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर 1,080.15 रुपये पर बंद हुआ है। बाजार पर नजर रखने वालों का मानना ​​है कि सौदे की उम्मीद से शेयर की कीमतों में तेजी आई है।

Comments
English summary
Mukesh Ambani Reliance Industries plan to buy merchant database company Justdial
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X