क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का 26 साल की उम्र में निधन, जन्म से ही थी ये गंभीर बीमारी

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का 26 साल की उम्र में निधन, जन्म से ही थी ये गंभीर बीमारी

Google Oneindia News

वाशिंगटन,01 मार्च: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्य नडेला के बेटे जैन नडेला का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है। जैन नडेला का निधन सोमवार (28 फरवरी) की सुबह हुआ है। इस बात की जानकारी अधिकारिक तौर पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दी है। सत्य नडेला के बेटे जैन नडेला को जन्म से दिमागी गंभीर बीमारी थी। इस गंभीर बीमारी का नाम ''सेरेब्रल पाल्सी'' है। सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है।

Recommended Video

Satya Nadella Son Died: Microsoft CEO Satya Nadella के 26 साल के बेटे का निधन | वनइंडिया हिंदी
अपनी किताब में भी नडेला ने बेटे की बीमारी का किया था जिक्र

अपनी किताब में भी नडेला ने बेटे की बीमारी का किया था जिक्र

साल 2017 में सत्य नडेला ने अपनी किताब में अपने बेटे की इस बीमारी का जिक्र किया था। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 26 साल का था और सेरेब्रल पाल्सी के साथ पैदा हुआ था। सॉफ्टवेयर निर्माता ने अपने कार्यकारी कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि जैन नडेला का निधन हो गया है।

विकलांगों के लिए परोपकारी कार्य करते रहे हैं नडेला

विकलांगों के लिए परोपकारी कार्य करते रहे हैं नडेला

2014 में सीईओ की भूमिका निभाने के बाद से सत्य नडेला ने कंपनी को उत्पादों को डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि विकलांग उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान की जा सके। सत्य नडेला ने अपनी न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर पुस्तक 'हिट रिफ्रेश' में अपने बेटे के जन्म के आसपास की परिस्थितियों का भावनात्मक विवरण लिखा था और कैसे इसने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया। उन्होंने 2017 में एक लिंक्डइन ब्लॉगपोस्ट में विशेष रूप से विकलांगों के लिए माइक्रोसॉफ्ट में कई एक्सेसिबिलिटी फीचर्स लॉन्च करते हुए एक अंश साझा किया है।

1996 में हुआ था नडेला का जन्म

1996 में हुआ था नडेला का जन्म

जैन नडेला का जन्म 1996 में हुआ था जब सत्य नडेला 29 वर्ष की थी और उसकी पत्नी अनु एक वास्तुकार था, जो उस वक्त 25 वर्ष की थी। अनु गर्भवती थी और दंपति उत्साहित थे क्योंकि वे भारत से बहुत दूर सिएटल में अपना नया जीवन शुरू कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- मुंबई की झुग्गियों में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई शाहीना अत्तरवाला, आज हैं माइक्रोसॉफ्ट में मैनेजरये भी पढ़ें- मुंबई की झुग्गियों में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई शाहीना अत्तरवाला, आज हैं माइक्रोसॉफ्ट में मैनेजर

Comments
English summary
Microsoft CEO Satya Nadella son Zain Nadella dies at 26
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X