क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mapmyindia:घर का पता भूलने पर आया था आइडिया, आज 4400 करोड़ रु के पार हो गई इस कपल की संपत्ति

Mapmyindia:4400 करोड़ रु के पार हो गई इस कपल की संपत्ति

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 दिसंबर। Mapmyindia Share. मैपमाईइंडिया के आईपीओ को बाजार से जबरदस्त रिस्पांस मिला। कंपनी के शेयर को लेकर निवेशक उत्साहित दिखें, जिसका असर रहा कि इस स्टार्टअप कंपनी के शेयरों में 53 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली।छ कंपनी के शेयरों की शानदार पकड़ के कारण कंपनी के मालिक राकेश वर्मा और रश्मि वर्मा की संपत्ति में भी बड़ी बढ़ोतरी आई।

रातों रात संपत्ति में 44 अरब का उछाल

रातों रात संपत्ति में 44 अरब का उछाल

मैपमाईइंडिया के शेयरों में आई तेजी का असर कंपनी के ऑनर राकेश वर्मा और रश्मि वर्मा की संपत्ति पर देखने को मिली। आईपीओ से मैपमाईइंडिया की संपत्ति 44 अरब रुपये को पार कर गई है। आपको बता दें कि ये स्टार्टअप कंपनी नक्शे और उससे जुड़ा डेटा बेचती है। इस डिजिटल मैपिंग कंपनी की शुरुआत राकेश और रश्मि ने की, जो आप शेयर बाजार में छूम मचा रहा है। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग के साथ शेयरों के दाम 24 दिसंबर को 1448 रुपर पर पहुंच गई थी। आपको बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के लिए मूस्य दायरा 1000-1003 रुपए प्रति शेयर तय किया था।

25 साल पहले शुरू की थी कंपनी

25 साल पहले शुरू की थी कंपनी

राकेश और रश्मि ने 25 साल पहले इस कंपनी की शुरूआत की थी। बाजार से घर की तरफ जाते वक्त नया इलाका होने के कारण उन्हें अपना पता ढूढने में काफी दिक्कतें हुई थी,जिसके बाद उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की थी। उस समय जब स्मार्टफोन का प्रचलन इतना नहीं था, तब दोनों ने चुनौती लेते हुए इस मैपिंग कंपनी की शुरुआत की थी। आज मैपमायइंडिया की शानदार लिस्टिंग की वजह से कंपनी के फाउंडर राकेश और रश्मि वर्मा की कुल संपत्ति 586 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4400 करोड़ रुपए को पार कर गई हैं।

 कौन हैं कंपनी के क्लाइंट

कौन हैं कंपनी के क्लाइंट

मैप माय इंडिया को सीई इंफो सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है। इसका सपोर्ट ग्लोबल वायरलेस टेक्नोलॉजीज कंपनी क्वॉलकम, जापानी डिजिटल मैपिंग कंपनी जैमरीन करती है। ये कंपनी एडवांस्ड डिजिटल मैप, जियोस्पेशियल सॉफ्टवेयर और लोकेशन बेस्ट तकनीक उपलब्ध करवाती है। कंपनी ने 60 लाख किलोमीटर से अधिक का डिजिटल मैप तैयार कर रखा है। कंपनी के बड़े मैप में फोनपे, फ्लिपकार्ट, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, एमजी मोटर्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

उर्फी जावेद की नई ड्रेस देख चकरा जाएगा सिर, ट्रोलर्स ने लिखा-'पीछे कुत्ता छोड़...'उर्फी जावेद की नई ड्रेस देख चकरा जाएगा सिर, ट्रोलर्स ने लिखा-'पीछे कुत्ता छोड़...'

English summary
MapmyIndia Share Price Jump 53 percent, makes Owners Rakesh and Rashmi Verma Worth Rs 4400 Crore; Here's How
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X