क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mohit Joshi: कौन हैं मोहित जोशी जो अब संभालेंगे टेक महिंद्रा की कमान, जानिए कितना कमाते हैं हर दिन

मोहित जोशी अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन में रहते हैं। जोशी की कई उपलब्धियों में से एक ये भी है कि वह ब्रिटिश उद्योग परिसंघ के आर्थिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Google Oneindia News

Mohit Joshi

Mohit Joshi: भारत की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) में 20 साल से अधिक काम करने के बाद मोहित जोशी ने अब टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के साथ नई पारी की शुरुआत की है। महिंद्रा में उन्हें एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान एमडी और सीईओ सीपी गुरनानी का स्थान लेंगे, जो 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इंफोसिस की वित्तीय सेवा और हेल्थकेयर/लाइफ साइंसेज बिजनेस के प्रमुख जोशी ने 11 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इंफोसिस ने बताया कि जोशी 9 जून, 2023 तक वहां रहेंगे।

मोहित जोशी की शैक्षणिक योग्यता
मोहित जोशी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Faculty of Management Studies), दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से एमबीए (MBA) किया। उन्होंने 2019 में हार्वर्ड केनेडी स्कूल (Harvard Kennedy School) में 21वीं सदी के कार्यक्रम (21st Century Program) के लिए ग्लोबल लीडरशिप (Global Leadership) और पब्लिक पॉलिसी (Public Policy) का भी अध्ययन किया।

मोहित जोशी का करियर
एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग सेक्टर के दिग्गज जोशी ने इंफोसिस में लगभग 22 साल काम किया है। इंफोसिस में उन्होंने बैंकिंग प्लेटफॉर्म, एआई/ऑटोमेशन पोर्टफोलियो, सेल्स ऑपरेशंस, ट्रांसफॉर्मेशन, सीआईओ फंक्शन और इंफोसिस नॉलेज इंस्टीट्यूट का नेतृत्व किया। वह एजवर्व सिस्टम्स के अध्यक्ष भी थे, जहां वे सॉफ्टवेयर वर्टिकल के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें फिनेकल, वैश्विक बैंकिंग प्लेटफॉर्म शामिल है।

आर्थिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं मोहित जोशी
जोशी ने जिन बड़े कॉर्पोरेशन में काम किया उनमें- इंफोसिस, एएनजेड ग्रिंडलेज और एबीएन एमरो बैंक शामिल हैं। वह सीबीआई (ब्रिटिश उद्योग परिसंघ) के आर्थिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें 2014 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा यंग ग्लोबल लीडर नामित किया गया था। मोहित 2020 से अवीवा पीएलसी में एक गैर-कार्यकारी निदेशक हैं और कंपनी की जोखिम और शासन और नामांकन समितियों के सदस्य भी हैं।

ये भी पढ़ें- Ashneer Grover Silicon Valley बैंक बंद होने पर क्या बोले? भारत के स्टार्टअप्स को लगेगा बड़ा झटका

Recommended Video

Hunger Langar के कायल हुए आनंद महिंद्रा,रेस्टोरेंट की मदद के लिए मांगा पता

मोहित जोशी की सैलरी कितनी है
मोहित जोशी की सैलरी 2021 में 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 34 करोड़ रुपये हो गई। उन्हें कुल 34,89,95,497 रुपये (34.89 करोड़ रुपये) का पारिश्रमिक मिला, जोकि इंफोसिस फाइलिंग के द्वारा पता चला है। इसका मतलब है कि वह हर दिन 9.5 लाख रुपये कमाते थे। जोशी ने अपने करियर में एशिया, अमेरिका और यूरोप के महाद्वीपों में काम किया है। वर्तमान में, वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन में रहते हैं।

Comments
English summary
know about mohit joshi education Career and salary tech mahindra md ceo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X