क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio पेमेंट बैंक को मिली RBI की मंजूरी,बेहतरीन ऑफर से एयरटेल और Paytm को देगी टक्कर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस जियो ने बैंकिंग पेमेंट सेक्टर में आगाज किया है। जियो पेमेंट बैंक को आरबीआई की मंजूरी मिल गई है। भारतीय रिजर्व बैंक से मिली मंजूरी के बाद 3 अप्रैल से जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने वाणिज्यिक ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बैंकिंग पेमेंट सेक्टर में जियो के उतरने के बाद से प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। पहले से ही बाजार में मौजूद पेटीएम और एयरटेल जैसे पेमेंट बैंक के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। टेलिकॉम सेक्टर में जियो के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि अपने बेहतरीन ऑफर से जियो यहां भी धमाका करेगा।

 Jio पेमेंट बैंक की शुरुआत

Jio पेमेंट बैंक की शुरुआत

जियो उन 11 आवेदकों में से है, जिन्हें अगस्त 2015 में ही आरबीआई के पास पेमेंट्स बैंक की स्थापना की अर्जी दी थी और उन्हें सैद्धान्तिक मंजूरी भी मिली थी। आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद अब 3 अप्रैल, 2018 से जियो ने भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है।

 बढ़ी एयरटेल और पेटीएम की मुश्किल

बढ़ी एयरटेल और पेटीएम की मुश्किल

जियो पेमेंट बैंक की शुरूआत के बाद से एयरटेल और पेटीएम जैसे पेमेंट बैंक की मुश्किल बढ़नी तय है। जियो के 12 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। ऐसे में पेमेंट बैंक शुरू होने से उम्मीद की जा रही है कि जियो बाकी कंपनियों को बड़ा झटका देगी। जहां एयरटेल ने सबसे पहले नवंबर 2016 में पेमेंट बैंक की शुरुआत तो पेटीएम ने मई 2017 में अपनी सेवा शुरू की। आइडिया ने इसी साल 22 फरवरी से अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत की है।

 घर बैठे मिलेंगे फायदे

घर बैठे मिलेंगे फायदे

जियो के पेमेंट बैंक में आप घर बैठे सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। जियो आपको डेबिट कार्ड भी जारी करेगा। इस अकाउंट में आप 1 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इसे खोलने के लिए आपतो जियो पेमेंट बैंक ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद जियो नंबर से Signin करना होगा। आपको अपना आधार नंबर इससे लिंक करना होगा। बस खुल गया आपका अकाउंट।

 एसबीआई के साथ मिलकर हुई शुरुआत

एसबीआई के साथ मिलकर हुई शुरुआत

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मिलकर जियो पेमेंट बैंक की शुरुआत की है। इसमें रिलांयस की 70 फीसदी हिस्सेदारी है। आप न केवल इससे भुगतान कर सकते हैं बल्कि यूटिलिटी बिल पमेंट्स के अलावा म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस जैसे उत्पाद भी बेच सकते हैं।

<strong>पढ़ें-WhatsApp ने पेश किया 2 नया फीचर, बदल जाएगा मैसेजिंग का तरीका</strong>पढ़ें-WhatsApp ने पेश किया 2 नया फीचर, बदल जाएगा मैसेजिंग का तरीका

Comments
English summary
Reserve Bank of India said that the Jio Payments Bank Limited has commenced its operations in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X