क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खतरे में भारतीय रुपया, जाएगा 80 के पार! जानें क्या होगा आप पर इफेक्ट ?

खतरे में भारतीय रुपया, जानें क्या होगा आप पर इफेक्ट ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार गिर रहा है। मगलवार को भारतीय रुपए में ऐतिहासिक गिरावटदेखने को मिली। बाजार में बिकवाली हावी होने के कारण रुपया पहली बार 49 पैसे की गिरावट के साथ 78.85 रुपए तक जा गिरा। वहीं बाजार जानकारों की माने तो उनका अनुमान कहता है कि डॉलर के लगातार मजबूत होने के कारण रुपया 80 तक पहुंच सकता है।

 निचले स्तर पर रुपया

निचले स्तर पर रुपया

27 जून को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को रुपया 78.85 पर पहुंच गया। हालांकि बाद में थोड़ा सुधार हुआ और ये 78.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर के सामने भारतीय रुपया पस्त हो गया है। दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी आई है, जिसका असर बाजार पर दिकने लगा और बाजार पर बिकवाली हावी हो गया।

 क्यों गिर रहा है भारतीय रुपया

क्यों गिर रहा है भारतीय रुपया

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर भारतीय रुपए पर पड़ रहा रुपया लगातार कमजोर हो रहा है तो वहीं विदेशी निवेशक अपना निवेश वापस निकालने लगे हैं , जिसके कारण रुपया अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 78.85 रुपए तक पहुंच गया। वहीं ये गिरावट अभी आगे भी देखने को मिल सकती है। क्रूड ऑयल के अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना, विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आ रही गिरावट, कमोडिटी बाजार में जारीउठा पटक के कारण रुपया लगातार गिर रहा है। बाजार एक्सपर्ट्स कहते है कि मौजूदा वैश्विक हालात इशारा करते हैं कि रुपया डॉलर के मुकाबले 80 रुपए तक पहुंच सकता है। कि रुपये डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के लेवल तक गिर सकता है।

 क्या होगा आप पर असर

क्या होगा आप पर असर

रुपए के लगातार कमजोर होने का असर आप पर पड़ेगा। महंगाई की मार पड़ेगी। रुपए के कमजोर होने से आयातित उपकरण, गैजेट और अन्य सामान महंगे हो जाएंगे। जिसके कारण महंगाई बढ़ेगी। वहीं रुपए के कमजोर होने से विदेश यात्रा, विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के खर्च बढ़ेंगे। वहीं वहां घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों का खर्च बढ़ेगा। वहीं विदेश से आयात होने वाली चीजों की लागत बढ़ जाएगी, जिसका असर आप पर पड़ेगा। वहीं खाने-पीने की आयाजित चीजों की कीमत प्रभावित होगी। रुपए के गिरने से भारतीय अर्थव्यवस्था कमजोर होगी। आपके लिए महंगाई बढ़ेगी।

English summary
Indian Rupee in danger of sliding past 80 vs US dollar , Know How its effect you
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X