क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यात्रीगण नोट कर लें! रेलवे ने शुरू की शताब्दी समेत 17 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 जून। ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए कोरोना की दूसरी लहर के कम होते ही पश्चिम रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने का फैसला किया है। कोरोना में कमी के चलते यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है जिसके बाद रेलवे ने भी यात्रियों को सहूलियत देने का फैसला किया है।

हालांकि इन ट्रेनों में कोरोना को देखते हुए कुछ नियम बनाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इन ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही सभी यात्रियों को सफर के ट्रेन में चढ़ने के दौरान से लेकर सफर और गंत्वय पर पहुंचने तक कोविड-19 से जुड़े सभी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

जिन ट्रेनों को बहाल किया गया है उनकी जानकारी नीचे दी जा रही है। यात्री रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेनों और उनके ठहरने वाले स्टेशन की जानकारी ले सकते हैं।

मुंबई-अमहदाबाद रूट पर शताब्दी शुरू

मुंबई-अमहदाबाद रूट पर शताब्दी शुरू

ट्रेन संख्या 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल 28 जून से प्रतिदिन शुरू, सिवाय रविवार के।

ट्रेन संख्या 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 29 जून से प्रतिदिन शुरूॉ

ट्रेन संख्या 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसावर खानदेश स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शुरू।

ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर गुरुवार को शुरू। 09044 ट्रेन भगत की कोठी के लिए 2 जुलाई से हर शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन 30 जून से हर बुधवार को चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 09294 महुवा-बांद्रा टर्मिनस 1 जुलाई से हर गुरुवार चलेगी।

ट्रेन संख्या 02908 हापा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 30 जून से हर बुधवार चलेगी जबकि 02907 मडगांव-हापा स्पेशल 2 जुलाई से हर शुक्रवार चलेगी।

एमपी और गुजरात के रूट के लिए ट्रेन

एमपी और गुजरात के रूट के लिए ट्रेन

गाड़ी संख्या 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई से प्रतिदिन, सिवाय बुधवार के, चलेगी जबकि 02943 दौंड-इंदौर स्पेशल ट्रेन 29 जून से सिवाय गुरुवार के प्रतिदिन चलेगी।

गाड़ी संख्या 09241 इंदौर-ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाइ से हर सोमवार चलेगी जबकि 09242 ऊधमपुर-इंदौर स्पेशल गाड़ी 7 जुलाई से हर बुधवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09260 भावनगर-कोचूवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगलवार और 09259 कोचूवेली-भावनगर 1 जुलाई से हर गुरुवार चलेगी।

गाड़ी संख्या 09262 पोरबंदर-कोचूवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर गुरुवार चलेगी जबकि 09261 कोचूवेली-पोरबंदर स्पेशल गाड़ी 4 जुलाई से हर रविवार को चलेगी। इस ट्रेन में पेंट्री कार की सुविधा भी चालू होगी।

गाड़ी संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगलवार और शनिवार जबकि 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर 1 जुलाई के हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी।

लिस्ट में दिल्ली के लिए भी कई ट्रेनें शामिल

लिस्ट में दिल्ली के लिए भी कई ट्रेनें शामिल

गाड़ी संख्या 09301 डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून से हर रविवार को चलेगी जबकि 09302 यशवंतपुर-डॉ अंबेडकर नगर गाड़ी 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 0901 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर मंगलवार को जबकि 09308 चंडीगढ़-इंदौर 2 जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09325 इंदौर-अमृतसर स्पेशल 29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार जबकि 09326 अमृतसर-इंदौर स्पेशल गाड़ी 1 जुलाई से हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09332 इंदौर-कोचूववेली स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगलवार को जबकि 09331 कोचूवेली-इंदौर स्पेशल गाड़ी 2 जुलाई से हर शुक्रवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 27 जून से हर रविवार को चलेगी जबकि 09338 दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर स्पेशल 28 जून से हर सोमवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-अमहदाबाद स्पेशल 29 जून से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। वहीं 09039 अमहदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 30 जून से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

Comments
English summary
indian railways restore 17 special train service check full list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X