क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले 5 साल में चीन को पीछे छोड़ देगी भारत की GDP: फिच रिपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत अगले 5 सालों में चीन को विकास के मामले में पीछे छोड़ देगा। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया है। फिच की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की GDP अगले 5 सालों में चीन की GDP को पीछे छोड़ देगी। इसके साथ ही भारत सबसे तेजी से विकास करने वाला देश भी बन जाएगा।

अगले 5 साल में ये रहेगी भारत की GDP

अगले 5 साल में ये रहेगी भारत की GDP

फिच ने बताया कि अगले 5 सालों में चीन की जीडीपी जहां 5.5 प्रतिशत रहेगी वहीं भारत की जीडीपी विकास दर 6.7 रहेगी। फिच ने इसके पीछे भारत के युवाओं को वजह बताई है। फिच ने बताया कि पूरी दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या भारत में है। युवा आबादी के ही चलते भारत अगले 5 सालों में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

गिरावट के बाद बढ़त की तरफ भारत की जीडीपी

गिरावट के बाद बढ़त की तरफ भारत की जीडीपी

बता दें कि हाल ही में भारत की जीडीपी दर में गिरावट देखने को मिली थी। जून तिमाही में भारत की जीडीपी दर 5.7 प्रतिशत हो गई थी लेकिन इस बीच जीडीपी में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई है। आरबीआई ने पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी की दर 6.7 रहने का अनुमान लगाया है। विश्व बैंक ने भी हाल में जारी अपनी एक रिपोर्ट में भारत की जीडीपी में गिरावट की दर को अस्थायी बताते हुए कहा था भारत आने वाले समय में तेजी से विकास करेगा।

2018 में 7.5 रह सकती है भारत की जीडीपी

2018 में 7.5 रह सकती है भारत की जीडीपी

विश्व बैंक के अलावा हाल ही में जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा ने एक शोध रिपोर्ट जारी की थी जिसमें अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी दर को 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था। नोमुरा के मुताबिक नए नोटों को चलन में आने से और विदेशी मांग में सुधार आने की वजह से आर्थिक विकास दर सुधरेगी और साल 2018 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी।

ये भी पढ़ें- BSNL का बंपर ऑफर, सिर्फ 187 रुपये में महीने भर अनिलमिटेड डाटा, फ्री कॉलिंगये भी पढ़ें- BSNL का बंपर ऑफर, सिर्फ 187 रुपये में महीने भर अनिलमिटेड डाटा, फ्री कॉलिंग

Comments
English summary
in next five year, India's GDP will outperform china, says fitch report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X