क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिये कैसे ये 8 योजनायें देश के गरीबों के जीवन को बेहतर बना सकती हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीटीआई को दिये बयान में कहा कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है। वहीं मोदी सरकार ने पिछले एक साल में कई ऐसे कदम उठाये हैं जिसका फायदा गरीबों तक पहुंच रहा है।

मोदी सरकार ने कई ऐसी योजनायें शुरु की है जिसने गरीबों को काफी फायदा पहुंचाया है। यही नहीं आने वाले समय में यह स्कीम गरीब किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो सकती हैं। पीएम मोदी के द्वारा शुरु की गयी 8 योजनायें जो गरीबों के जीवन को बदल सकती है

1- अटल पेंशन योजना

इस योजना में आपको 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की मासिक पेंशन प्राप्त होगी।
इस योजना को लेने के लिए अगर आपकी उम्र 40 वर्ष है तो आपको आपको हर महीने 291 रुपए हर महीने जमा कराने होंगे और 20 साल बाद आपको इसका लाभ मिलना शुरु हो जाएगा। वहीं अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है तो आपको 40 साल तक 42 रुपए हर महीने जमा करने होंगे।

इसके योजना का लाभ हर कोई उठा सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है जिसका लाभ आपको 60 वर्ष की आयु होने पर मिलेगा।

2- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

इस योजना के तहत आपको दुर्घटना के समय 2 लाख रुपए तक की मदद मिल सकती है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर साल 12 रूपए यानि हर महीने 1 रुपए बैंक में जमा कराने होंगे।
इस योजना का लाभ कोई भी ले सकता है जिसके पास बैंक में बचत खाता हो।

3- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना

इस योजना के अंतर्रगत आपकी मृत्यु होने के बाद आपके परिजनों को 2 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी। आप पर निर्भर व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर साल महज 330 रुपए खर्च करने होंगे। इस योजना का लाफ 18-70 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं।

4- प्रधानमंत्री जनधन योजना

इस योजना के तहत आपको बिना पैसों के बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। खाता खुलने के वक्त आपको एटीएम कम डेबिट कार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही 1 लाख 30 हजार रुपए का जीवन बीमा भी आपको मिलेगा। इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार उठा सकता है। इस योजना के तहत आप स्वयं अपने घर में काम करने वाले कर्मचारी के पैसे बैंक में जमा कर सकते हैं जिससे कर्मचारियों में बैंकिंग की आदत पड़ेगी।

5- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट और बैंक एफडी

आप एक से चार साल के लिए अपना पैसा 8.4 फीसदी की ब्याज दर पर जमा कर सकते हैं। वहीं पांच साल के लिए आप 8.5 फीसदी की दर से अपना पैसा जमा कर सकते हैं। यही नहीं वरिष्ठ नागरिक 9 या 9.25 फीसदी की दर से पैसा जमा कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप कम से कम 200 रुपए तक का भी निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास या तो बैंक खाता या आधार कार्ड होना चाहिए।

6- किसान विकास पत्र

यह योजना आपको 8.7 फीसदी की दर से ब्याज देती है साथ ही 100 महीनों के भीतर आपके पैसे को दोगुना कर देती है। यानि तकरीबन 8 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। इसके लिए आपके पास कम से कम 1000 रुपए होने चाहिए वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

7- सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना के तहत आपको हर साल 9.2 फीसदी ब्याज मिलती है। इसके लिए आपको हर साल 1000 रुपए का निवेश करने की जरूरत होती है। इस योजना के अंतर्गत आप अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना का लाभ 10 साल से कम उम्र की लड़कियों को मिल सकता है।

8- स्वास्थ्य बीमा

इस योजना का लाभ आप अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर साल महज 700-800 रुपए खर्च करने होंगे और आपको 50000 रुपए तक की मदद मिल सकती है। इस योजना को लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कुल कितना खर्च आयेगा सभी योजनाओं को लेने में

प्रधानमंत्री जन धन योजना- 0
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना- 330
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना- 12
अटल पेंशन योजना- 3492
स्वास्थ्य बीमा- 800
सुकन्या समृद्धि योजना- 1000
किसान विकास पत्र- 1000
पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट- 200

अगर इन सभी आठ योजनाओं के तहत आने वाले खर्च पर नजर डालें तो आपको एक साल में कुल 6834 रुपए खर्च करने होंगे। यह सभी योजनायें गरीबों के जीवन को कहीं बेहर बना सकती हैं। ऐसे में आपक अपने घर में काम करने वाले कर्मचारियों की मदद इन योजनाओं को दिलाकर कर सकते हैं।

Comments
English summary
Here are the 8 schemes launched by Narendra Modi government that can change the life of poor people in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X