Google असिस्टेंट अब हिंदी में भी देगा आपके सवालों के जवाब
नई दिल्ली। एंड्रॉयड फोन यूजर के लिए ये एक बेहतरीन खबर है। आपके स्मार्टफोन में आपकी मदद करने वाला Google Assistant अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी आपकी मदद करेगा। जी हां गूगल असिस्टेंट अब हिंदी में भी आपकी बात को समझेगा और उसी के मुताबिक काम करेगा। लेकिन ये सुविधा सिर्फ उन भारतीय यूज़र के लिए है जिन्होंने अपने एंड्रॉयड डिवाइस में लैंग्वेज़ प्रीफरेंस के तौर पर अंग्रेजी को रखा हुआ है।

हिंदी में काम करेगा गूगल असिस्टेंट
एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए अब गूगल असिस्टेंट अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी काम करेगा। इस नए फीचर के साथ ही गूगल ने अमेज़ॉन के एलेक्सा और एप्पल के सीरी को पीछे छोड़ दिया है। गूगल असिस्टेंट ने हिंदी पोर्ट को संपोर्ट कर रहा है। हालांकि इससे पहले साल 2016 में गूगल के अलो को हिंदी सपोर्ट मिला था।

ऐसे करेगा काम
गूगल असिस्टेंट के हिंदी सपोर्ट के लिए आपको असिस्टेंट को अपनी कमांड हिंदी में देना होगा। इसके साथ ही आपको असिस्टेंट को अंग्रेजी में Hey Google या OK Google कहकर एक्टिव करना होगा। जिसके असिस्टेंट हिंदी कमांड पर काम करने लगेगा और आपको जवाब भी हिंदी में मिलेगा। आप इसे अंग्रेजी में भी ट्रांसलेट करवा सकते हैं। आपको बता दें कि फोन में गूगल असिस्टेंट हिंदी में तब तक काम नहीं करेगा, जब तक की आपके फोन की प्राइमरी भाषा हिंदी सलेक्ट होगी।

अलो मैसेजिंग ऐप पर उपलब्ध
गूगल के मुताबिक गूगल असिस्टेंट के लिए हिंदी भाषा के सपोर्ट को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इसे यूजर सिर्फ अलो मैसेजिंग ऐप में ही इस्तेमाल कर सकते है। आपको अगर गूगल असिस्टेंड का हिंदी में इस्तेमाल करना है तो अपने एंड्रॉयड डिवाइस में प्राइमरी भाषा अंग्रेजी (इंडिया) सेट करना होगा। गौरतलब है कि पिछले साल Google for India इवेंट में गूगल ने गूगल असिस्टेंट के कंटेट को बढ़ाने रीजनल पार्टनर से साझेदारी की थी। अब इसका असर दिखने लगा है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!