
Gold Weekly Update: सस्ता हुआ सोना, 9000 रुपए तक लुढ़का, खरीदारी से पहले जानें ताजा रेट
नई दिल्ली। Gold weekly Update. सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई थी। सोने की कीमत इस हफ्ते फिर से लुढ़क गया। भारतीय सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत हफ्ते के आखिरी हफ्ते से गिरकर 47703 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में फिर से 0.22 फीसदी की देखने को मिली। भारतीय बाजारों में सोने की कीमत (Gold Price Today) अपने उच्चतम मूल्य से 9000 रुपए तक गिर गया। सोने की कीमत अगस्त 2020 के मुकाबले 9000 रुपए तक गिरकर 47703 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोना फिर से लुढ़का
सोने की कीमत ( Gold Rate) में इस हफ्ते 1000 रुपए की गिरावट देखने को मिली। सोमवर को हफ्ते की शुरुआत के साथ 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48126 रुप प्रति 10 ग्राम था तो वहीं शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन सोने का भाव गिरकर 47703 रुप प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत सोमवार को 67790 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर शुक्रवार तो 67039 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

इस हफ्ते सोने की कीमत पर नजर
सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन से लेकर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48126 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं मंगलवार को 48222 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि गुरुवार को सोना 47670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि शुक्रवार को 47703 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

9000 रुपए सस्ता हो गया सोना
सोना खरीदने वालों के अभी का वक्त बेहतर है। सोने की कीमत में काफी गिरावट आई है। सोना अपने रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे आ गया है। अगर सोने की आज की कीमत की तुलना उसके ऑल टाइम हाई रेट से करें तो गोल्ड की कीमत 9000 रुपए सस्ता हो चुका है। आपको बता दें कि 7 अगस्त 2020 को सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमत 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इस कीमत से आज के कीमत की तुलना करें तो सोने की कीमत करीब 9000 रुपए तक नीच गिर चुका है।