क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold Weekly Update: 9017 रुपए सस्ता हो चुका है सोना, 45000 रु से नीचे आ सकती है कीमत

Gold Weekly Update: 9017 रुपए सस्ता हो चुका है सोना, 45000 रु से नीचे आ सकती है कीमत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Gold Weekly Update. अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। सोने की कीमत में बीते हफ्ते भारी गिरावट दर्ज की गई। सोना लगातार गिरता रहा, जबकि चांदी की कीमत में उठा-पटक जारी रही। सोना की इस पूरे हफ्ते का हाल देखें तो पीली धातु पर दवाब बना रहा। बीत हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन यानी सोमवार से सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आ गई। पिछले हफ्ते सोना करीब 2000 रुपए तक नीचे गिर गया। वहीं उच्चतम स्तर से सोने के भाव 9017 रुपए तक गिर चुके हैं।

Gold Price: खुशखबरी, फिर से फिसला सोना, 9000 रु तक कम हुए गोल्ड के दाम,जानें आज का रेटGold Price: खुशखबरी, फिर से फिसला सोना, 9000 रु तक कम हुए गोल्ड के दाम,जानें आज का रेट

 इस हफ्ते कैसा रहा सोने का हाल

इस हफ्ते कैसा रहा सोने का हाल

इस हफ्ते सोने की कीमत पर दवाब देखने को मिला। सोने का भाव लगातार लुढ़कता रहा। पिछले हफ्ते सोने की कीमत की तुलना करें तो देखा जा सकता है कि सोने पर भारी दवाब है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव बीत एक हफ्ते में करीब 2000 रुपए तक नीचे गिर चुका है। वहीं एक हफ्ते में चांदी की कीमत में 2303 रुपए की गिरावट आ चुकी है।

Recommended Video

Gold Weekly Update: 9017 रुपए सस्ता हो चुका है सोना, 45000 रु से नीचे आ सकती है कीमत
 ऑल टाइम हाई से 9017 रुपए सस्ता बिक रहा है सोना

ऑल टाइम हाई से 9017 रुपए सस्ता बिक रहा है सोना

सोने की कीमत 7 अगसत 2020 को अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। सोना 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। गर इस ऑल टाइम हाई रेट से इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत की तुलना करें तो ये 9017 रुपए तक नीचे गिर चुका है। वहीं चांदी की कीमत पिछले साल के अपने उच्चतम सतर से 8585 रुपए गिर चुका है।

 45000 रुपए तक पहुंच सकते हैं सोने के भाव

45000 रुपए तक पहुंच सकते हैं सोने के भाव

बाजार जानकारों की माने तो सोने की कीमत में गिरावट का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। सोना आने वाले कुछ हफ्तों में अभी और गिर सकता है। बाजार जानकारों की माने तो ये गिरावट सोने की कीमत को 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा सकती है। हालांकि जानकर इस गिरावट को स्थाई नहीं मान रहे हैं। केडिया कैपिटल के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में तेजी, इक्वटी बाजार में अनिश्चितता में आई कमी के चलते सोने पर दवाब बन हुआ है। वहीं कोरोना वैकसीन की शुरुआत ने निवेशकों को बड़ी राहत दी है, जिसके कारण सोने स सुरक्षित निवेश निकालकर निवेशक बाजार में लगा रहे हैं।

 बीते हफ्ते 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के भाव पर नजर

बीते हफ्ते 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के भाव पर नजर

इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो 1 फरवरी क सोने की कीमत 48745 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 2 फरवरी को नीचे गिरकर 48537 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 3 फरवरी, बुधवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावॉ आई और सोना गिरकर 47976 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 4 फऱवरी को सोना 47452 रुपए प्रत 10 ग्राम पर लुढ़क गया तो 5 फरवरी हफते के आखिरी कारोबारी दिन सोना 47237 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। जबकि चांदी की कीमत 67423 रुपए प्रति किलो ग्राम रहा।

 लौटेगी सोने की कीमत

लौटेगी सोने की कीमत

सोने की कीमत में आ रही गिरावट को लेकर बाजार जानकारों की कहना है कि ये गिरावट स्थाई है। जल्द ही एक बार सोना फिर से चमक जाएगा। मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो ग्लोबल मार्केट में लोवर इंट्रेस्ट रेट है, जबकि ईटीएफ में अभी भी खरीददारी चल रही है। वहीं इक्विटी बाजार में वैल्युएशन हाई है , आने वाले दिनों में सोने की कीमत में तेजी आगी। ऐसे में गर आप निवेश करना चाहते हैं तो ये च्छा मौका है। निवशकों को सोने की कीमत 46000 से 46500 पर आने देने का थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

 सोने पर कम हुआ कस्टम ड्यूटी

सोने पर कम हुआ कस्टम ड्यूटी

आपको बता दें कि बजट 2021 में सरकार ने सोने-चांदी ( Gold-Silver Rate) पर कस्टम ड्यूटी में कटौती कर दी है। वित्त मंत्री न बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 12.5 से घटाकर 7.5 फीसदी करने का ऐलान किया। बजट के ऐलान के साथ ही सोने-चांदी की कीमत पहले से कम हो जाएगी। सोने का आयात आसान हो जाएगा।

Comments
English summary
Gold Weekly Update: Gold price Fall by Rs 9017, may reached below Rs 45000 per 10 gram, Know experts view.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X