सोने का भाव स्थिर,चांदी 200 रुपए टूटी,जानें क्या रही आज की कीमत?
नई दिल्ली। सोने की कीमत आज स्थिर रही। सोने के दाम में न तो गिरावट दर्ज की गई और न ही कोई उछाल रहा। सोना आज 30585 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा, जबकि कमजोर मांग के चलते चांदी में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इंडस्ट्रीज की ओर से कमजोर मांग के चलते चांदी 200 रुपए टूट कर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
पढ़ें- जानें कैसे एक SMS से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, SBI ने जारी की चेतावनी

बाजार जानकारों के मुताबिक हाजिर बाजार में सिक्का निर्माताओं और इंस्ट्रीयल यूनिट्स की ओर से कमजोर मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 200 रुपए नीचे लुढ़क गया। दिल्ली के सर्राफा बादार में आज चांदी की कीमत 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम रही।
पढ़ें-21 अगस्त को PM करेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लॉन्च, जानें क्या है इस पेमेंट बैंक में खास
वहीं सोने की बात करें तो 99.9 फीसदी शुद्ध सोने की कीमत 30585 रुपए प्रति 10 ग्राम और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 30,435 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. वहीं 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए प्रति यूनिट पर बरकरार रही। वैश्विक स्तर की बात करें तो सिंगापुर में सोना 1210.20 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी 15.36 डॉलर प्रति औंस पर रही।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!