क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महंगाई के करंट से हिल जाएगा आपका बजट, कल से खाने से लेकर इलाज कराना तक होगा महंगा, देखिए पूरी लिस्ट

महंगाई के करंट से हिल जाएगा आपका बजट, कल से खाने से लेकर इलाज कराना होगा महंगा, लिस्ट में और कौन-कौन सी चीजें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार, यानी 18 जुलाई से आपको महंगाई का जोर का झटका लगने वाला है। सोमवार से दूध से लेकर आटे तक, अस्पताल और होटल के कमरे तक महंगे हो जाएंगे। यानी सोमवार से आम आदमी को महंगाई का जबरदस्त झटका लगने वाला है। 18 जुलाई से घरेलू सामानों, होटल्स, बैंक सर्विसेज,ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक सब महंगे हो जाएंगे। ये लिस्ट काफी लंबी है। आइए आपको बताते हैं कि 18 जुलाई से कैसे आपके किचन से लेकर घर के बाहर का बजट बिगड़ जाएगा।

Recommended Video

GST Rate Hike: इलाज से लेकर दूध, दही और आटा सब होगा महंगा, जानिए नए दाम | वनइंडिया हिंदी | *News
 18 जुलाई को लगेगा महंगाई का करंट

18 जुलाई को लगेगा महंगाई का करंट

47वीं जीएसटी परिषद की मीटिंग में की गई सिफारिशों के बाद कई चीजों पर GST को बढ़ाने का फैसला किया गया है। 18 जुलाई से कई चीजों पर जीएसटी में बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं कई वस्तुओं को पहली बार जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला किया गया है। 18 जुलाई से कई जरूरी सेवाओं और वस्तुओं पर जीएसटी में बढ़ोतरी कर दिया गया है, जिसके बाद से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। इस लिस्ट में ऐसी कई चीजें हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी है, आपके किचन से जुड़ी है। जिसकी कीमत बढ़ने पर आपके महीने का बजट हिट जाएगा।

 18 जुलाई से कौन-कौन सी चीजें होंगी महंगी

18 जुलाई से कौन-कौन सी चीजें होंगी महंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान डेयरी प्रोडक्ट्स से लेकर आटे को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला किया गया। सरकार ने पहली बार दूध के प्रोडक्ट को GST के दायरे में शामिल करने का फैसला किया। वहीं टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर भी 5% GST लगाने का फैसला किया गया। यानी सोमवार से दही से लेकर लस्सी तक महंगी हो जाएगी। वहीं अनब्रांडेड प्री-पैकेज्ड और प्री लेबल आटा और दाल पर भी 5 फीसदी तक जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है।

 18 फीसदी GST के साथ बढ़ेगी महंगाई

18 फीसदी GST के साथ बढ़ेगी महंगाई


जीएसटी काउंसिल ने ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक जैसी सर्विसेस पर GST को बढ़ाकर 18 फीसदी करने का फैसला किया था। अब इस पर 18% की दर से GST वसूली जाएगी। जीएसटी बढ़ोतरी के कारण एलईडी लाइट्स, लैंप्स भी महंगी हो जाएगी। अब इन पर आपको 12 फीसदी के बजाए 18 फीसदी GST देना होगा।

 महंगा होगा इलाज

महंगा होगा इलाज


18 जुलाई से न केवल खाने-पीने की चीजें महंगी हो जाएंगी बल्कि इलाज तक महंगा हो जाएगा। जीएसटी काउंसिल की सिफारिशों के बाद अस्पताल में 5000 रुपए प्रतिदिन से अधिक के कमरे पर आपको 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। हालांकि ICU, ICCU, NICU कमरों को इससे बाहर रखा गया है। इलाज के साथ-साथ होटल के कमरों की बुकिंग भी महंगी हो जाएगी। सोमवार से 1000 रुपए से कम के होटल के कमरों पर भी आपको 12 फीसदी जीएसटी देनी होगी। इसके साथ ही फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर करने आपको 18 फीसदी जीएसटी चार्ज किया जाएगा।

 ड्राईफ्रूड-मसाले भी होंगे

ड्राईफ्रूड-मसाले भी होंगे

सोमवार से वेयर हाउस में सामान रखना महंगा हो जाएगा। जिसका असर ड्रायफ्रूट्स, मसाले, खोपरा, गुड़, कॉटन, जूट, तम्बाकू, चाय-कॉफी आदि की कीमतों पर पड़ेगाष क्योंकि इन सामानों को वेयर हाउस में रखने पर अब 12 फीसदी जीएसटी देना होगा, जिसकी असर इसकी कीमत पर पड़ेगा। आपको बता दें कि अब तक इसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया था।

महंगाई की लिस्ट में ये भी शामिल

महंगाई की लिस्ट में ये भी शामिल

18 जुलाई 2022 से आपके किचन से लेकर अस्पताल और होटल तक का बजट बिगड़ने वाला है। इस लिस्ट में कई चीजें शामिल है। इक नजर में देखें कौन-कौन सी चीजें सोमवार के महंगी हो रही हैं।

  • प्रिंटिंग, राइटिंग या ड्रॉइंग इंक होगा महंगा।
  • ब्लेड, चाकू,पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे, करछुल, स्किमर्स, केक-सर्वर होंगे महंगे।
  • बिजली से चलने वाले पंप होंगे महंगे।
  • सफाई, छंटाई ,ग्रेडिंग, बीज, फार्मिंग अप्लाइंस, एयर बेस्ड आटा चक्की होगी महंगी।
  • अंडे, फल ,फार्मिंग प्रोडक्ट्स, डेयरी मशीनरी महंगे।
  • एलईडी लैंप, ड्राइंग सोलर वॉटर हीटर और सिस्टम होंगे महंगे।
  • फिनिश लेदर, चेक, लुज चेक, बुक फॉर्म होंगे महंगे।

English summary
Costly Monday: GST, TAX Hike, 5 percent GST On Milk, Flour, picketed food From July 18, Hospitals and Hotel Rooms more costlier from 18 July
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X