क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Automobile सेक्टर बेहाल, मारुति को छोड़ हर कंपनी की हालत खस्ता, ये हैं अगस्त के आंकड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था बेदम होकर पटरी से उतर चुकी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे अछूता नहीं रह पाया है। पहले से ही मार झेल रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर अब और बेहाल हो चुका है। अनलॉक के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इसमें कुछ सुधार आएगा लेकिन हालत वैसी की वैसी ही है। कंपनियों ने नई कारें तो लॉन्च कर दी हैं लेकिन ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।

Recommended Video

Automobile Sector: Maruti को छोड़ हर Company की हालत खस्ता, ये हैं August के आंकड़े | वनइंडिया हिंदी

कंपनियों ने अगस्त महीने के अपने बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं जिनमें ये बातें सामने आईं हैं। अगस्त महीने के आंकड़ों में पिछले कुछ महीनों के मुकाबले कुछ बढ़त तो दिख रही है लेकिन ये कुछ खास नहीं है। इसे लेकर खुश नहीं हुआ जा सकता। मारुति सुजुकी को छोड़कर देश की नामी कंपनियां अपने वाहन नहीं बेच पा रही हैं। आइए देखते हैं इस बार के आंकड़ों में देश की नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री किस तरह रही है।

केवल मारुति सुजुकी का बिजनेस बढ़ा

केवल मारुति सुजुकी का बिजनेस बढ़ा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इकलौती कंपनी है जिसने अगस्त महीने में कारों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 1 लाख 24 हजार यूनिट के पार पहुंच गई है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1 लाख 6 हजार वाहन बेचे थे। इस बार ऑल्टो और वैगनऑर जैसे छोटे सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री ज्यादा हुई है।

कंपनी की घरेलू बिक्री 20.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,16704 यूनिट रही जबकि अगस्त 2019 में ये संख्या 97,061 यूनिट रही थी। कंपनी की ऑल्टो और वैगनऑर की बिक्री में 94.7 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा उछाल देखा गया। 2019 के अगस्त में कंपनी ने इस सेगमेंट में 10,123 यूनिट वाहन बेचे थे जबकि इस बार अगस्त में 19,709 बिक्री वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट इस महीने 15.7 फीसदी घटा है।

हुंडई के आंकड़े ज्यादा राहत देने वाले नहीं

हुंडई के आंकड़े ज्यादा राहत देने वाले नहीं

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने वृद्धि की जानकारी दी है लेकिन ये कुछ खास नहीं है। कंपनी के घरेलू बाजार में वृद्धि हुई है लेकिन एक्सपोर्ट अभी भी नहीं बढ़ पा रहा है। कंपनी ने अगस्त महीने के जो आंकड़े दिए हैं उनके मुताबिक 52,609 यूनिट बेची हैं। इनमें 45809 यूनिट घरेलू बाजार में बेची गई हैं जबकि 6800 यूनिट निर्यात की गई हैं। अगस्त 2020 में जिन गाड़ियों को बेचने में सफलता हासिल की है उनके Creta, Verna, Tucson, nios के साथ Venue ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने में ज्यादा सफल रही हैं।

टोयोटा की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज

टोयोटा की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज

टोयोटा कंपनी को अगस्त महीने में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी की बिक्री में 48.8 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी अगस्त के महीने में कुल 5555 गाड़ियां ही ग्राहकों को बेच पाई है। अगस्त 2019 में कंपनी ने 10,701 यूनिट गाड़ियों बेचने में सफलता हासिल की है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त के शुरुआत में कर्नाटक और पूरे देश में कोरोना के मामले में हो रही वृद्धि को बिक्री में गिरावट की वजह बताया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में भी गिरावट

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में भी गिरावट

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त महीने की बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त महीने में महिंदा एंड महिंद्रा ने 30,426 यूनिट वाहन बेचे हैं जबकि इसी महीने में पिछली साल कंपनी ने 36,085 वाहनों की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत घटी है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 33,564 यूनिट वाहन बेचे थे। इस बार अगस्त में ये संख्या घटकर 29,257 रह गई है।

Reliance का रीटेल मार्केट की बड़ी कंपनी पर कब्जा, जानिए कौन-कौन से बिजनेस हुए रिलायंस के ?Reliance का रीटेल मार्केट की बड़ी कंपनी पर कब्जा, जानिए कौन-कौन से बिजनेस हुए रिलायंस के ?

Comments
English summary
business of india's automobile sector in august
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X