Bitcoin ने मचाया धमाल, $60000 को पार कर रिकॉर्ड स्तर के पहुंची करीब
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। बिटकॉइन शुक्रवार को छह महीने के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 1 दिन में 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 60,000 डॉलर को पारकर अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गई है। बिटकॉइन में इस रैली की वजह निवेशकों का वह भरोसा है कि अमेरिकी नियामक अपने वादे के चलते आया है जिसमें वायदा अनुबंधों के आधार पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को शुरू करने की मंजूरी देने की बात कही गई है।

शुक्रवार को बिटकॉइन ने छह महीने बाद 60,000 डॉलर के स्तर को पार कर धमाल मचा दिया। बिटकॉइन शुक्रवार शाम को 8.30 बजे 60,027 डॉलर पर पहुंच गई जो कि अप्रैल मध्य के बाद सबसे अधिक है। अप्रैल में बिटकॉइन ने 64,895 डॉलर का आंकड़ा छुआ था जो कि अब तक का सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि किसी भी क्रिप्टोकरेंसी का सर्वोच्च स्तर है।
अमेरिकी घोषणा का असर
एक दिन पहले ही ब्लूमबर्ग न्यूज ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड के क्रिप्टो एक्सचेंज पर कारोबार होने वाले फंड को मंजूरी की संभावना के बारे में रिपोर्ट किया था।
इस दिवाली गोल्ड नहीं डिजिटल गोल्ड, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह बताएंगे बिटकॉइन के फायदे
एशिया स्थित क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज एएएक्स में रिचर्च और रणनीति के प्रमुख बेन कैसलिन ने कहा कि बिटकॉइन का 59,000 से ऊपर की छलांग मनमानी नहीं है। लंबी अवधि के निवेशक इसमें काफी समय से जमा कर रहे थे।
ईथर ने भी पकड़ी रफ्तार
बिटकॉइन के साथ ही इसकी प्रतिद्वंद्वी दूसरे नंबर की क्रिप्टोकरेंसी ईथर में बढ़त दर्ज की है। ईथर बीते 24 घंटे में 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3840 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। कार्डानो हल्की बढ़त के साथ 2.19 डॉलर पर थी जबकि डोजकॉइन 0.23 डॉलर की कीमत पर है। इसके साथ दूसरे डिजिटल टोकन एक्सआरपी, यूनिस्वैप, स्टेलर, बिनांस कॉइन बीते 24 घंटे में मिक्स कारोबार कर रहे हैं।