क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिटकॉइन की थमी रफ्तार, पूरे सप्ताह में 20 फीसदी तक लुढ़का, हजारों ने गंवाए लाखों रुपये

Google Oneindia News

न्यूयार्क: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रूप में बिटकॉइन ने तेजी से टक्कर ली, लेकिन लगभग एक साल में इसकी सबसे खराब साप्ताहिक गिरावट देखी गई है। इस सप्ताह डिजिटल टोकन 20 प्रतिशत तक लुढ़क गया, जो पिछले मार्च में कोरोना महामारी-ईंधन बिक्री के बाद से सबसे अधिक था। क्रिप्टोकरेंसी के उतार-चढ़ाव पर नजर रखने वाली ब्लूमबर्ग गैलेक्सी क्रिप्टो इंडेक्स के मुताबिक बिटकॉइन, ईथर और तीन अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में 23 फीसदी नीचे गिर गया है।

bitcoin

न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग के मुताबिक शनिवार शाम 5 बजे तक पर बिटक्वाइन का रेट 45,672 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं बिटकॉइन की रफ्तार थमने के बाद उसमें निवेश करने वालों के लिए ये बुरी खबर हैं। एक साल पहले तक एक साल बिटकॉइन ने 54.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार 189.6 अरब डॉलर की सम्पत्ति के मालिक एलन मस्क बिटकॉइन के बड़े समर्थकों में थे। गुरुवार सुबह 8:30 बजे न्यूयॉर्क में एक बिटकॉइन 51,400 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं कुछ दिन पहले यह 56 हजार डॉलर के भी पार पहुंच गया था। लेकिन इस सप्ताह बिटकॉइन की नवीनतम कीमत डिजिटल टोकन 20% घट गई है।

वहीं OANDA यूरोप के एक सीनियर मार्केट एनालिस्ट क्रेग एर्लाम ने शुक्रवार को एक नोट में कहा कि यह एक ऐसा बाजार है, जो बहुत ही हास्यास्पद था और शायद अब एक बार भी बहुत दूर के भविष्य में नहीं होगा। वैश्विक बाजारों में बढ़ी हुई अस्थिरता के बीच बिटकॉइन के लिए मोटा पैच है, क्योंकि बॉन्ड में उछाल से यह उम्मीद बढ़ती है कि विकास और मुद्रास्फीति अधिक हो रही है और व्यापारियों को कई परिसंपत्ति वर्गों में अपने पदों का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। टेस्ला और पेलोटोन इंटरएक्टिव जैसे शेयरों में तकनीकी रूप से भारी नैस्डैक 100 इस सप्ताह अक्टूबर के बाद सबसे अधिक लुढ़क गया।

Bitcoin पर गेट्स की चेतावनी- 'अगर एलन से कम पैसा है तो न खरीदें', क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ क्यों हैं बिल ?Bitcoin पर गेट्स की चेतावनी- 'अगर एलन से कम पैसा है तो न खरीदें', क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ क्यों हैं बिल ?

जानिए क्या है बिटकॉइन

बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी या सीधे तौरे पर बोले तो वर्चुअल करेंसी है। जैसे भारत में रुपया होता है वैसे जिसे आप देख सकते है और छू सकते हैं या फिर जेब में रखकर किसी भी स्थान या देश में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी की ऐसी नहीं होती है। इसे नोट या सिक्के की तरह बनाया नहीं जा सकता है। बिटकॉइन के बारे में जो अहम बात हैं वो यह है कि ये डिजिटल के रूप में यूज होने वाली करेंसी है। बिटकॉइन ऑनलाइन मिलता है और इसे सरकार या सरकारी बैंक नहीं छापते। यह एक तरह से डिजिटल मनी होती है।

Comments
English summary
bitcoin latest price digital token slumped 20% this week
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X