क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर अब नहीं लिया iPhone-8 तो कभी नहीं ले पाएंगे, बंपर छूट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन्‍स की बात हो और आईफोन का जिक्र न हो ये हो ही नहीं सकता। iPhone के दिवानों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है। यदि आप भी iPhone-8 खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऐमेजॉन नये साल के मौके पर iPhone-8 पर बम्‍पर छूट दे रहा है। ऐमजॉन ब्रांड न्‍यू iPhone-8 के 64 जीबी वैरिएंट पर 9,010 रुपये की छूट दे रहा है।

अगर अब नहीं लिया iPhone-8 तो कभी नहीं ले पायेंगे, बंपर छूट

कंपनी द्वारा दी जा रही इस छूट के बाद iPhone-8 की कीमत 64,000 रुपये से घटकर मात्र 54,900 रुपये हो गई है। आपको बता दें कि, ये ऑफर स्‍पेस ग्रे, गोल्‍ड और सिल्‍वर मॉडल पर उपलब्‍ध है। यदि iPhone-8 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन पर गौर करें तो कंपनी ने इस मॉडल को बेहद ही शानदार लुक के साथ ही आधुनिक तकनीकी से लैस किया है। नये iPhone-8 में 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 1334×750 पिक्सल है।

इसके अलावा इस फोन का कैमरा भी बेहद ही शानदार है। iPhone-8 में कंपनी ने 12 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया है। रियर कैमरे की क्‍वालिटी को कंपनी ने बेहतर बनाने के लिए 4K वीडियो रिर्काडिंग फिचर को शामिल किया है। इस फोन में 1821 एमएएच की बैटरी दी गयी है और बैटरी के साथ इस फोन का कुल वजन महज 148 ग्राम है। जो कि आपको लग्‍जरी और स्‍लीक कम्‍फर्ट प्रदान करता है।

इन फीचर्स के साथ ही इस फोन का चार्जिंग सिस्‍टम भी बेहद ही शानदार है। फोन के पीछे ग्‍लॉस पैनल्‍स दिये गये हैं जो वॉयरलेस चार्जिंग के लिए दिया गया है। यानी की आप बिना झंझट अपने iPhone-8 को चार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपका iPhone-8 वॉटर और डस्‍ट रेसिस्‍टेंट भी है। बीते दिनों iPhone पर एक्‍साइज ड्यूटी बढ् जान के कारण इनकी कीमतों में खासा इजाफा हो गया था। इसी को ध्‍यान में रखकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऐमेजॉन ने अपनके ग्राहकों के लिए ये ऑफर पेश किया है।

Comments
English summary
Apple iPhone 8 is now available for Rs 54,999 on Amazon India. The iPhone 8 was launched at Rs 64,000 and the e-commerce giant is offering a discount of Rs 9,000.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X