क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना: 25 सितंबर से देश के 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा सेहत का तोहफा, पढ़ें विस्तार से

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से आयुष्मान योजना के दूसरे चरण प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की। PMJAY की शुरुआत 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर किया जाएगा। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत 'जन आरोग्य अभियान योजना' की शुरुआत की जा रही है। 25 सितंबर से इस योजना के तहत इंश्योरेंस स्कीम शुरू होगी और देश के गरीबों को मुफ्त हेल्थ बीमा दिया जाएगा। इस योजना के तहत देश के सभी सरकारी अस्पतालों और चिन्हित निजी अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। इस योजना से लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को लाभ पहुंचेगा और उन्हें अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस उपचार मिलेगी। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

<strong>पढ़ें- पढ़िए क्या है 'आयुष्मान भारत योजना', जानिए कैसे आयुष्मान मित्र बनकर कर सकते हैं कमाई?</strong>पढ़ें- पढ़िए क्या है 'आयुष्मान भारत योजना', जानिए कैसे आयुष्मान मित्र बनकर कर सकते हैं कमाई?

 क्या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

क्या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PMJAY) का ऐलान किया। 25 सितंबर 2018 के दिन पंडित दिनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जिसे मोदी केयर भी कहा जाता की शुरुआत होगी। इस सरकारी योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा दिया जाएगा, जो कैशलेस सुविधा होगी। इस योजना से न केवल गरीबों को स्वास्थ्य बीमा मिलेगा बल्कि रोजगार के कई मौके पैदा होंगे। इस योजना तहत परिवार के महिला-पुरुष, बच्चे-बूढे सब इसका लाभ उठा सकते हैं। योजना के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है।

 कैसे उठा सकते हैं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

कैसे उठा सकते हैं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

इस योजना के तहत सभी बीमाधारक सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए क्लेम्स कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को सभी ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों के लिए लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपए हर परिवार को दिय जाएगा। इससे लगभग 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवार जिनके नाम एसईसीसी -2011 डेटा में शामिल होंगे वो लाभ उठा सकेंगे। ये योजना पूरे देश में पोर्टेबल होगी। पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। इस योजना के तहत 85 फीसदी ग्रामीण परिवारों और 60 प्रतिशत अर्बन परिवारों को चुना गया है।

 योजना में मिलेंगे ये फायदे

योजना में मिलेंगे ये फायदे

  1. इस योजना के तहत बीमाधारक के हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है।
  2. परिवार के हर सदस्य को योजना का लाभ मिलेगा।
  3. महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े सब इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं।
  4. इस योजना में उम्र की भी कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  5. इस बीमा कवर से बीमाधारक छोटे से लेकर बड़े सभी तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे।
  6. सरकारी के साथ-साथ चुने हुए निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलेगी।
  7. इलाज पूरी तरह से कैशलेस होगी।
  8. प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार करेंगी।
  9. योजना के प्रीमियम का केंद्र सरकार 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 फीसदी खर्च उठाएगी।
 20 से ज्यादा बीमारी का होगा मुफ्त इलाज

20 से ज्यादा बीमारी का होगा मुफ्त इलाज

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 1,300 अलग-अलग पैकेज रेट और 20 से ज्यादा बड़ी बीमारियों का इलाज इसके दायरे में आएगा। इस योजना के तहत अस्पतालों को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NBAH) से मान्यता प्राप्त होना जरूरी है। अब तक 10000 अस्पतालों ने इस योजना से जुड़ने के लिए के लिए अप्लाई किया है।

 मरीजों के लिए कॉल सेंटर

मरीजों के लिए कॉल सेंटर

इस स्कीम के तहत 5 सितंबर से कॉल सेंटर, बेवसाइट और मोबाइल एप लांच किया गया। बीमाधारक से लेकर आम आदमी योजना से जुड़ी सभी तरह की सूचना कॉल सेंटर के नंबर 14555 पर फोन कर ले सकता है। वहीं अस्पतालों में मरीजों को मदद करने के लिए आरोग्य मित्र होंगे, जो 24 घंटे तैनात रहेंगे। बीमाधारकों को ई-कार्ड दिया जाएगा, जिससे वो सीधे अस्पताल में ले जाकर भर्ती हो सकते है।

<strong>पढ़ें- अटल के नाम पर सरकारी स्कीम: सिर्फ 210 रु देकर आजीवन मिलते रहेंगे 60000 रु सालाना</strong>पढ़ें- अटल के नाम पर सरकारी स्कीम: सिर्फ 210 रु देकर आजीवन मिलते रहेंगे 60000 रु सालाना

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi has announced in his Independence Day speech, the launch of Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan or PRAJAA scheme on September 25. The scheme aims to cover 40% of lowest income Indians or 10.7 cr Indian households.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X