रिपोर्ट का दावा भारत में 77 भारतीयों के पास नहीं होगी ढंग की नौकरी
नई दिल्ली। भारत में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने जो रिपोर्ट सौंपी है वो भारतीयों के लिए बड़ा झटका है। आईएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल भारत समेत दक्षिण एशियाई देशों में साल 2017-19 में 2.3 करोड़ नौकरियां पैदा होगी, लेकिन ज्यादातर नौकरियां निम्न स्तर की होंगी। आईएलओ की वर्ल्ड इम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में 77 फीसदी भारतीय ऐसे होंगे, जिनके पास नौकरी तो होगी, लेकिन वो ढंग की नौकरी नहीं होगी।

निम्न स्तर की नौकरी
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017-19 के बीच भारत में नौकरियों के नए अवसर को आएंगे, लेकिन इनमें से अधिकांश नौकरियां अच्छी नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 90 करोड़ पुरुषों और महिलाओं पर इस नौकरी का असर होगा और उनके पास अच्छी नौकरी नहीं होगी।

भारत को लगेगा झटका
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 39.86 करोड़ लोगों के पास अच्छी नौकरी नहीं होगी। वहीं देश में बेरोजगारी की दर 3.4 से 3.5 फीसदी होगी। सबसे ज्यादा असर 15 से 24 साल के युवाओं पर होगा, जिसकी बेरोजगारी की दर 10.5 फीसदी से बढ़कर 10.7 फीसदी तक बढ सकती है।

पड़ेगी बेरोजगारी की मार
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल करीब 1.2 करोड़ लोग नौकरी से जुड़ते हैं,जिसकी वजह से लेबर मार्केट पर पर वजन बढ़ता जा रहा है, लेकिन साल 2019 तक भारत में 1.89 करोड़ लोग बेरोजगार होंगे।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!