बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bulandshahr के नशेड़ी हत्यारे को मिली 'तालिबानी सज़ा', 2 साल के मासूम को उतरा था मौत के घाट

एक नशेड़ी ने 2 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मासूम के हत्यारे को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था। वहीं आज मिली ताजा जानकारी के अनुसार घायल आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई .

By Manudev Upadhyay
Google Oneindia News
Bulandshahr 2 year old boy killed head cut knife kishanpal declared dead killer dead mob killer

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में भीड़ का तालिबानी इंसाफ़ देखने को मिला हैं। दरअसल, बीते बुधवार यानी कल एक दिल दहला देने वाला मामला ज़िले से सामने आया था जिसमे एक नशेड़ी ने 2 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मासूम के हत्यारे को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था। वहीं आज मिली ताजा जानकारी के अनुसार घायल आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।

सिर धड़ से अलग कर मासूम किया कत्ल

सिर धड़ से अलग कर मासूम किया कत्ल

दरअसल, बीते बुधवार यानी कल बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सौंझना झाया गाँव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसमे एक 2 साल का मासूम वैभव घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गया था। जिसको तलाशते हुए वैभव की माँ और ग्रामीण खेतों की तरफ निकले तो एक ईख के खेत में मासूम वैभव का सिर और धड़ से अलग अलग पड़े हुए थे। जबकि कुछ दूरी पर गाँव का ही एक 35 वर्षीय नशेडी शख्स किशनपाल बेसुध पड़ा था।
वही जब ग्रामीणों की भीड़ ने किशनपाल के मुंह व हाथों पर खून लगा देखा, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने किशनपाल की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। भीड़ इस कद्र आक्रोशित थी कि किशनपाल उनकी पिटाई से अधमरा हो गया था।
अस्पताल ले जाने में हुई थी देरी
वही सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची गई थी। मगर जब पुलिस घायल को अस्पताल ले जाने लगी तो भीड़ ने काफी देर तक रोके रखा और घायल हत्यारे को अस्पताल नही जाने दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस घायल हत्यारे को अस्पताल ले जाने में कामयाब हो पाई थी। लेकिन अधिक पिटाई होने के कारण डॉक्टर उसे बचा नही पाए और किशनपाल की आज इलाज़ के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की मामले की तफ्तीश: एसपी सिटी

पुलिस ने शुरू की मामले की तफ्तीश: एसपी सिटी

उधर एसपी सिटी सुरेन्द्रनाथ तिवारी के मुताबिक किशनपाल द्वारा चाकू से बच्चे की हत्या और ग्रामीणों पर हमला करने की बात प्रकाश में आई थी। जिसके चलते भीड़ द्वारा पिटाई करने से वह घायल हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था मगर इलाज के दौरान हत्यारे किशनपाल की मौत हो गई है। फ़िलहाल पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं और जांच के आधार पर ही आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ऐसे हुई थी वारदात

ऐसे हुई थी वारदात

जानकारी अनुसार कल सुबह करीब 7 बजे मासूम वैभव अपने घर के बाहर खेल रहा था। वहीं आरोपी किशनपाल भी नशे में चूर आसपास ही मंडरा रहा था। इसी दौरान आरोपी किशनपाल की नजर घर के बाहर खेल रहे इस मासूम पर पड़ी। जिसके बाद हत्यारे ने मासूम को उठाया और अपने साथ पास के ही एक खेत में ले गया। आरोपी किशनपाल मासूम को खेतों में क्यों ले गया, यह वजह तो अभी तक साफ़ नहीं हुई है परन्तु उसने वहां ले जा कर मासूम का सिर धड़ से अलग कर दिया।
दूसरी ओर जब मृत बच्चे के परिजनों को अपना सपूत घर के बाहर खेलता हुआ नहीं दिखा तो उन्होंने फ़ौरन उसे ढूंढ़ना चालू कर दिया। इसी दौरान कुछ लोग बच्चे को तलाशते हुए खेतो की तरफ भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने देखा की हत्यारा किशनपाल खून से सना हुआ खेतों से बाहर निकल रहा है। यह देख कर उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और भाग कर जब वह खेत पर पहुंचे तो देखा कि हत्यारे किशनपाल ने उनके बेटे का सिर धड़ से अलग कर दिया है।

Bulandshahr : नशेड़ी ने 2 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, घर के बाहर खेल रहे बच्चे का रेता गलाBulandshahr : नशेड़ी ने 2 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, घर के बाहर खेल रहे बच्चे का रेता गला

English summary
Bulandshahr 2 year old boy killed head cut knife kishanpal declared dead killer dead mob killer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X