बदायूं न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दरोगा ने लाइनमैन का किया चालान तो काट दी थाने की लाइट, स्टेशन में छा गया अंधेरा

दरोगा ने लाइनमैन का किया चालान तो काट दी थाने की लाइट, स्टेशन में छा गया अंधेरा

Google Oneindia News

बदायूं, 30 मार्च: जैसे को तैसा वाली कहावत उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में देखने को मिली। यहां एक दरोगा ने लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया। इस बात से गुस्साए उसके साथियों ने थाना कुंवर गांव की बिजली काट दी और पुलिसवालों से बदला लिया। आपको बता दें कि बिजली कर्मचारियों ने थाने के एक वैध कनेक्शन छोड़कर थाने के अन्य 12 अवैध कनेक्शन काट दिए। हालांकि, अब पॉवर करापोरेशन द्वारा काटे गए 12 कनेक्शन फिर से जोड़ दिया गया हैं।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

यह मामल सोमवार 28 मार्च का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंवरगांव बिजली उपकेंद्र का लाइनमैन अजय क्षेत्र के गांव कैली में बिजली की लाइन जोड़ने गया था। लाइन जोड़कर अजय दोपहर के वक्त अपनी बाइक से वापस लौट रहा था। अजय के पास हेलमेट नहीं था। रास्ते में कैली मोड़ पर इमलिया के पास कुंवरगांव थाने के दरोगा रामनरेश वाहन चेकिंग कर रहे थे। बिना हेलमेट के बाइक चलाने के कारण दरोगा रामनरेश ने अजय को भी रोक लिया।

दरोगा ने हेलमेट ना होने पर काट दिया चालान

दरोगा ने हेलमेट ना होने पर काट दिया चालान

अजय ने बताया कि वह पावर कॉरपोरेशन का लाइनमैन है और कुंवरगांव बिजली उपकेंद्र पर उसकी तैनाती है। वह लाइन जोड़कर वापस लौट रहा है। लेकिन दरोगा रामनरेश ने उसकी बात नहीं सुनी और उसका बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 1100 रुपए का ऑनलाइन चालान काट दिया। बिजली उपकेंद्र पहुंचकर अजय ने इस बारे में जेई सतीश चंद्र और अन्य साथी कर्मचारियों को बताया। इससे कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई।

बिजली कर्मचारियों ने काट दिए थाने के 12 अवैध कनेक्शन

बिजली कर्मचारियों ने काट दिए थाने के 12 अवैध कनेक्शन

थाने के बिजली कनेक्शनों के बारे में जांच पड़ताल की और कई कर्मचारी थाने पहुंच गए। कर्मचारियों ने थाना कार्यालय का एक वैध कनेक्शन छोड़कर यहां करीब 12 अवैध बिजली कनेक्शनों को काट दिए। जिसकी वजह से थाने में अंधेरा छा गया। यही नहीं कर्मचारियों ने लाइन काटने से पहले और लाइन काटते समय की वीडियो भी बनाई और ये सभी वीडियो क्लिप बिजली विभाग के अधिकारियों को भेज दीं। साथ ही थाना स्टाफ को चेतावनी दी कि अवैध कनेक्शन नहीं चलने चाहिए।

फिर से जोड़ गए कनेक्शन

फिर से जोड़ गए कनेक्शन

थाना परिसर की बिजली कटने से हड़कंप मच गया। पुलिस अफसरों ने पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों से बात की, जिसके बाद टीम फिर से वहां पहुंची और सभी के कनेक्शन जोड़ दिए गए। एसडीओ कुंवरगांव विक्रम सैनी ने बताया कि आवासीय कनेक्शन एक-एक किलोवाट के थे। जबकि उन पर तीन से चार किलोवाट की खपत मिली थी। इसलिए कनेक्शन काटे गए थे, उन्हें लाइनमैन और दरोगा के बीच क्या बात हुई इस बारे में पता नहीं है। फिलहाल इन सभी का लोड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ताकि राजस्व की हानि न होने पाए।

ये भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड के पेपर लीक पर अखिलेश ने कसा सीएम योगी पर तंज, कहा-माफिया पर चलवा दें कागजी बुलडोजरये भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड के पेपर लीक पर अखिलेश ने कसा सीएम योगी पर तंज, कहा-माफिया पर चलवा दें कागजी बुलडोजर

Comments
English summary
Badaun lineman cut the electricity connection of police station as revenge for traffic challan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X