बोकारो न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बोकारोः जिसे आम समझ कर बच्चा लाया घर, वह निकला खतरनाक बम

Google Oneindia News

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में क्वार्टर नंबर 2283 में अपराधियों ने घर में गुड़िया बम फेंक कर सनसनी फैला दी है। रात में घर में बम फेंके जाने के बाद से पूरा परिवार दहशत में हैं। घर के बच्चे ने आम समझ कर गुड़िया बम को उठा लिया था और घर के अंदर ले आया। इस दौरान परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने गुड़िया में बैट्री व तार देख उसे झट से घर से बाहर फेंक दिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

bokaro goons trow doll bomb in the house

फिर रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने गुड़िया बम को डिफ्यूज किया। टीम ने काफी सावधानी से सुरक्षित स्थान पर उस गुड़िया बम को डिफ्यूज कर दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 ए शॉपिंग सेंटर के पास एक गुड़िया में जिलेटिन बम की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। बताया जाता है कि गुड़िया में बैट्री व तार जुड़ा हुआ था। तेलीडीह में विनय कुमार डे की फर्नीचर का दुकान है।

गुड़िया में बम देखकर इनके परिवार वालों ने उसे घर से बाहर फेंक दिया और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने रिहायशी इलाके में काफी सावधानी के साथ बम को डिफ्यूज किया। इस दौरान सभी को घर के अंदर कर दिया गया और गुड़िया बम को डिफ्यूज किया गया। शुक्रवार की देर रात सीआईएसएफ की स्क्वायड टीम ने जांच के बाद यह बताया था कि इस गुड़िया में जिलेटिम बम फिट है।

बताया जा रहा है कि सेक्टर 12 ए ‌आवास संख्या 2283 में रहने वाले विनय कुमार डे के आवास में रात 12 बजे के आसपास किसी ने गुड़िया को फेंका था। परिवार का एक बच्चे को घर के अंदर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वो बाहर निकला और अंधेरे में आम समझ कर उठा कर अंदर ले आया। परिवार के एक सदस्य विनय कुमार डे ने जैसे ही गुड़िया की तरफ देखा, तो पहले झटका लगा कि ये बैट्री व तार क्या है। खतरे का अंदाजा लगाते हुए परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने तत्काल उसे घर के बाहर फेंक दिया और मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी।

 Unlock 1.0: CM हेमंत सोरेन ने दी हरी झंडी, 19 जून से झारखंड में खुलेंगी कपड़े और जूतों की दुकानें Unlock 1.0: CM हेमंत सोरेन ने दी हरी झंडी, 19 जून से झारखंड में खुलेंगी कपड़े और जूतों की दुकानें

Comments
English summary
bokaro goons trow doll bomb in the house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X