क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर आ रहे हैं भयंकर दांतों वाले भारी-भरकम मैमथ! सालों पहले विलुप्त हुए प्राणी को जिंदा करने में जुटे वैज्ञानिक

हाथियों के वंशज मैमथ आज से 10000 साल पहले विलुप्त हो चुके हैं। इस बीच एक बायोसाइंस नामक एक कंपनी धरती पर इनके पुनर्जीवन पर काम कर रही है।

Google Oneindia News

Credit: Twitter

हाथी इस धरती का सबसे बड़ा स्तनपायी जानवर है। एक अकेले टस्कर हाथी के हर एक दांत का वजन 45 किलो से भी ज्यादा होता है। हालांकि, हाथी की मैमथ प्रजाति इससे भी ज्यादा खतरनाक हुआ करती थी। लेकिन ये प्रजाति 10,000 साल पहले ही विलुप्त हो चुकी है और अकसर हमें सिर्फ एनीमेटेड फिल्मों में ही देखने को मिलती है। हाथियों के इन वंशजों का विकास अफ्रीका, एशिया और यूरोप के गर्म मौसम के बाहर आने जाने के लिए हुआ था। फ्रांस के हिम युग तक इन मैमथ को पाया जाता था। हालांकि, हजारों साल पहले ही ये विलुप्त हो चुके हैं। कई बार इन विलुप्त हो चुके प्राणियों को देखने का बहुत मन होता है। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि इन भारी-भरकम जीवों को एक बार फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है। जी हां! आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

नुकीले सींग वाले भारी भरकम मैमथ

नुकीले सींग वाले भारी भरकम मैमथ

अकसर आपने फिल्मों, एनीमेटेड डॉक्यूमेंट्रीज और तस्वीरों में हाथियों के वंशजों को तो जरूर देखा होगा। बर्फ के बीच रहने वाली हाथियों की इस प्रजाति का नाम है मैमथ। जो हजारों साल पहले हुआ करती थी। इनके बड़े-बड़े नुकीले सींग इतना जानने के लिए काफी थे, कि ये बेहद खतरनाक हुआ करते थे।

खतरनाक थी मैमथ की शारीरिक बनावट

खतरनाक थी मैमथ की शारीरिक बनावट

इन मैमथ का वजन भी हजारों किलो होता था। जंगल का कोई भी जानवर इन मैमथ से पंगा नहीं ले सकता था। शारीरिक बनावट के चलते इन्हें सिर्फ बर्फ में ही आशियाना बनाकर रहना पसंद था। हालांकि, हाथियों की ही तरह ये भी झुंड में मीलों दूर का सफर तय कर लेते थे।

सालों पहले विलुप्त हुए थे हाथी के वंशज

सालों पहले विलुप्त हुए थे हाथी के वंशज

हाथियों के वंशज मैमथ आज विलुप्त हैं। आज से तकरीबन 10,000 सालों पहले इन मैमथ ने धरती छोड़ दी थी। फ्रांस के हिम युग तक ये मैमथ पाए गए थे। ऐसे में कई बार विलुप्त हो चुके जीवों की तस्वीरें और वीडियोज देख इनके बारे में जानने की जिज्ञासा और भी बढ़ने लगती है।

क्या मैमथ को जिंदा करेगी विदेशी कंपनी?

क्या मैमथ को जिंदा करेगी विदेशी कंपनी?

आज कल विज्ञान बहुत आगे निकल चुका है। शायद ही कोई ऐसी चीज हो, जो आजकल नामुमकिन लगती हो। ऐसे में मैमथ को लेकर भी वैज्ञानिक काफी रिसर्च में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच एक खबर जो काफी चौंकाने वाली है, वो ये कि Colossal Biosciences नाम की एक कंपनी विलुप्त हो चुके इन जानवरों को फिर से लाने के प्रयास में लाखों डॉलर खर्च कर रही है।

ये भी पढ़ें: 'दो रंग का शरीर और दो सिर', लोगों को नजर आया दैत्याकार जीव, तुरंत बना लिया VIDEOये भी पढ़ें: 'दो रंग का शरीर और दो सिर', लोगों को नजर आया दैत्याकार जीव, तुरंत बना लिया VIDEO

कंपनी ने दिया था बयान

कंपनी ने दिया था बयान

साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है, कि आने वाले सालों में सब कुछ बदल सकता है। Colossal Biosciences ने साल 2021 में मैमथ के पुनर्जीवन को लेकर काफी कुछ जानकारियां दी थीं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फर्म ने एक बयान में कहा था कि उन्हें 15 मिलियन डॉलर मिले थे, ताकि वे विलुप्ति की समस्या पर काम कर सकें। हालांकि, कंपनी की प्लानिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। कई लोगों का मानना है कि कंपनी इन्हें एक बार फिर धरती पर लाने के लिए कंपनी ने DNA और जैनेटिक साइंस पर काम करना शुरू किया है।

Recommended Video

Elephant Shoes: अब हाथी भी पहनेंगे जूते ! कीमत और वज़न जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Comments
English summary
Woolly mammoths be able to revived from extinction in four years scintists reckon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X