क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओनलीफैंस पर पेज देख बॉस ने नौकरी से निकाला, अब इसी प्लेटफॉर्म से हर महीने लाखों कमा रहीं

Google Oneindia News

कुछ अतिरिक्त पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन अपनी तस्वीरें भेजना रिस्की बिजनेस हो सकता है लेकिन जब बात ओनलीफैन्स वेबसाइट की हो तो यहां मामला अलग है। यहां पर 10 लाख से अधिक क्रिएटर अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए अकाउंट बनाकर कमाई कर रहे हैं। सब्क्रिप्शन पर आधारित यह वेबसाइट कई मॉडल्स के लिए सोने की खान साबित हुई है लेकिन इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। जैसे आपके बॉस को आपके इस दूसरे काम के बारे में पता चल जाए और आपको नौकरी से हाथ धोना पड़े। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ महिलाओं के बारे में जिन्हें ओनलीफैन्स पर आने के चलते नौकरी छोड़नी पड़ी लेकिन आज 50-50 लाख रुपये महीने कमा रही हैं।

नर्सिंग की नौकरी गंवाई, अब कमा रही लाखों

नर्सिंग की नौकरी गंवाई, अब कमा रही लाखों

तीन बच्चों की मां एली रे नर्सिंग की नौकरी कर रही थी। एली ने कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए ओनलीफैन्स पर अकाउंट बनाया और आईसीयू की 14 घंटे की शिफ्ट के बाद यहां भी वक्त देने लगी। लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चला और उनके एक सहकर्मी को इस बारे में पता चल गया।

साथी ने एली को मैनेजर को बता दिया और अगले ही दिन उन्हें केबिन में बुला लिया गया और नौकरी से निकाल दिया गया। एली का कहना है कि वह ओनलीफैन्स से नर्सिंग की नौकरी से ज्यादा पैसा कमा रही थी लेकिन वह इसलिए कर रही थी कि उन्हें नर्सिंग से प्यार था और इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल दिए थे। एली का कहना है कि वह सिर्फ ओनलीफैन्स गर्ल हैं और इस समय हर महीने 54000 डॉलर यानि लगभकग 42 लाख रुपये हर महीने कमा रही हैं।

सुपरमार्केट की नौकरी छोड़ी अब 55 लाख महीना

सुपरमार्केट की नौकरी छोड़ी अब 55 लाख महीना

28 साल की यास्मीन बेकर एक सुपरमार्केट में सप्ताह की चार दिन शाम की ड्यूटी करती थीं ताकि वह दिन में ओनलीफैंस पर अपनी सिजलिंग तस्वीरें बेचकर कुछ एक्स्ट्रा कैश जुगाड़ सकें। यास्मीन ने कहा कि उन्होंने तय किया कि वह सुपरमार्केट की जॉब को जारी रखेंगी क्योंकि यह एक फिक्स आय है लेकिन तब तक उनके साथियों को उनके दूसरे काम का पता चल गया।

यास्मीन कहती है कि ऑफिस में उनके बारे में चर्चाएं शुरू हो गईं। उनकी तस्वीरें शेयर की जाने लगीं और आखिरकार तय किया कि अब वह सिर्फ ओनलीफैंस पर काम करेंगी। यास्मीन आज एक महीने में 70000 डॉलर (लगभग 54.30 लाख रुपये) कमा रही हैं।

एक्ट्रेस की भी खोना पड़ा काम

एक्ट्रेस की भी खोना पड़ा काम

ओनलीफैंस के चलते अपना काम गंवाने वालों में कुछ हाई-प्रोफाइल नाम भी हैं। इनमें से एक होलीओक्स अभिनेत्री सारा जेन डन भी हैं, जिन्हें ओनलीफैंस पर जाने के लिए पिछले साल शो के मालिकों ने अल्टीमेटम दे दिया था।

सारा ने 1996 से 2021 तक चैनल 4 पर आने वाले धारावाहिक में रोल में किरदार निभाया था। जब सारा ओनलीफैंस पर गईं तो शो के प्रवक्ता ने उनसे कहा "होलीओक्स ऐसा शो है जिसे बहुत सारे युवा देखते हैं, जो हमारे कलाकारों को बहुत करीब से फॉलो करते हैं फिर वो चाहे शो में हो या फिर शो के बाहर।" सारा से कहा गया कि "हम अपने युवा दर्शकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बहुत गंभीरता से लेते हैं और इसलिए यह शो होलीओक्स के किसी भी सदस्य को कुछ 18+ वेबसाइटों पर सक्रिय होने की अनुमति नहीं देता है।

मार्केटिंग मैनेजर का अकाउंट बॉस के सामने पहुंच गया

मार्केटिंग मैनेजर का अकाउंट बॉस के सामने पहुंच गया

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की एनाबेले एक घर के लिए पैसे बचाने की कोशिश कर रही थी। 25 वर्षीय मार्केटिंग मैनेजर ने दावा किया कि उसके एक सहकर्मी ने ही उसे धोखा दिया था जिसे उसके ओनलीफैंस पेज के बारे में पता चल गया था।

एनाबेल ने बताया कि अगले दिन उनके बॉस ने बुलाया और पूछा कि क्या मैं कोई और बिजनेस करती हूं। मुझे लगा कि वह मार्केटिंग से जुड़े किसी बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं और मैने बताया कि नहीं। बाद में उन्हें मेल भेजकर बर्खास्त कर दिया गया। एनाबेल कहती हैं कि खैर अच्छा ही हुआ और अब वे ऑनलाइन तस्वीरें बेचकर खूब कमाई कर रही हैं।

एडल्ट इंडस्ट्री छोड़कर OnlyFans पर जादू बिखेर रहीं मिया खलीफा, एक दिन की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होशएडल्ट इंडस्ट्री छोड़कर OnlyFans पर जादू बिखेर रहीं मिया खलीफा, एक दिन की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Comments
English summary
women open account on onlyfans and got fired from job
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X