क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नया पेट' पाकर पूरी तरह से बदल गई महिला की जिंदगी, बोली- 'अब डाइट भी नई ही लेनी पड़ेगी'

कभी 114 किलो की सारा को देखकर सब लोग हैरान रह गए, जब वे 63 किलो वजन कर लोगों के सामने आईं। सारा का कहना है कि उनकी जिंदगी अब पूरी तरह से बदल गई है।

Google Oneindia News

सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे हैं, जो अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को दंग कर देते हैं। ऐसे कई सारे लोग हैं, जिनकी वेट लॉस जर्नी से कई लोग इंस्पायर हुए हैं। लोग अपनी जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और ऐसे में उनके बीफोर और आफ्टर को देखकर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई में ये वही इंसान है, जो अब नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक महिला अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को लेकर चर्चा में है। हाल ही में महिला ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिन्हें देखकर आप भी एक बार को हैरत में पड़ जाएंगे। जहां लोगों के 1-1 वजन कम करने में पसीने छूट जाते हैं, वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस महिला ने अपना 63 किलो वजन घटाया है।

114 किलो की थी साराो

114 किलो की थी साराो

25 साल की सारा लॉकेट वॉशिंगटन में रहती हैं। कभी सारा 114 किलो की हुआ करती थीं। महिला को अपने वजन के चलते काफी कुछ सुनना पड़ता था। वो अपनी उम्र से काफी बड़ी भी लगती थीं। महिला के वजन के हिसाब से ही उनकी डाइट भी हैवी थी। महिला लंच में बर्गर और ऐसी फैटी चीजें खाती थीं, जिन्होंने उनका वजन बढ़ाने में हमेशा मदद ही की। डिनर में ये महिला फ्राइड चिकन खाती थी।

63 किलो वजन घटाया

63 किलो वजन घटाया

दरअसल स्लीव सर्जरी से महिला को 63 किलो वजन घटाने में मदद मिली है। महिला ने डेली मेल से बातचीत में बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद मेरा वजन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया था। डायबिटीज और कई अन्य बीमारियों की वजह से मेरा वजन कम ही नहीं हो पा रहा था।

क्या बोलीं सारा?

क्या बोलीं सारा?

इसके अलावा मैं अच्छी डाइट भी नहीं ले रही थी। पूरे दिन में जितना मैं खा सकती थी, मैंने उतना खाया। मैं दो बार डिनर करती थी और इस बीच खूब सारा स्नैक भी खा जाती थी। मुझे अजीब लग रहा था। अपने पति प्रिंस और दोनों बच्चों के साथ मैं पब्लिक प्लेस पर जा भी नहीं सकती थी।

बच्चे के साथ पार्क गई तो...

बच्चे के साथ पार्क गई तो...

महिला ने बताया कि पार्क में जाना भी एक हॉरिबल एक्सपीरियंस होता था। मेरा बेटा स्लाइड पर अकेले जाने से डरता था और चाहता था कि हम साथ चलें। मैंने उसके साथ जाने की कोशिश भी की लेकिन चहां से स्लाइड मुड़ती है, मैं वहां फंस गई और नीचे जा ही नहीं सकी। मेरे पति को आकर मुझे वहां से बाहर निकालना पड़ा। वो पल मेरे दिमाग में बस सा गया। ऐसे में मुझे लगा कि मुझे अपनी जिंदगी को ट्रैक पर लाने के लिए कुछ और करना पड़ेगा।

PCOS की वजह से हुई मुश्किल

PCOS की वजह से हुई मुश्किल

इसके बाद सारा ने हेल्दी खाने के साथ वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया। लेकिन ये सब करने के एक साल बाद भी सारा को खुद में कुछ बदलाव नजर नहीं आया। इसके बाद सारा को PCOS की परेशानी भी हुई, जिसने उनकी वेट लॉस जर्नी को और भी मुश्किल बना दिया।

गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी से बदली जिंदगी

गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी से बदली जिंदगी

पिछले साल सितंबर में ही सारा की गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी हुई। सर्जरी के बारे में उनकी मिक्स फीलिंग्स थीं। सारा ने कहा कि मैं काफी एक्साइटेड थी लेकिन मुझे पता था कि ये एक दिमागी जर्नी भी है। जहां मुझे अपने खाने और लाइफस्टाइल को भी मेंटेन करके चलना होगा। उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद वे रिकवरी स्टेज पर थीं। उन्हें काफी समय तक लिक्विड डाइट लेनी पड़ी। अपने नए पेट के साथ उन्हें डाइट भी नई लेनी पड़ी।

ये भी पढ़ें: 'अंकल का धांसू स्वैग...' बेटे ने फैमिली ग्रुप में किया एक मैसेज, बाप ने किया ऐसा रिप्लाई कि फैन हो गए लोगये भी पढ़ें: 'अंकल का धांसू स्वैग...' बेटे ने फैमिली ग्रुप में किया एक मैसेज, बाप ने किया ऐसा रिप्लाई कि फैन हो गए लोग

'मेरा वजन तेजी से कम होने लगा और...'

'मेरा वजन तेजी से कम होने लगा और...'

सारा कहती हैं कि मेरा वजन कम होने लगा और ये वाकई में एक्साइटिंग था। जब मैंने अपनी सर्जरी के बाद काम किया, तो मुझे काफी सारे बदलाव देखने को मिले। सारा ने सर्जरी के बाद 52.6 किलो वजन कम किया। सारा ने कहा कि जितना मैंने खुद से उम्मीदें की थीं, उससे ज्यादा ही हुआ। अब मैं अपने बच्चों के साथ आसानी से खेल सकती हूं। मैं अपनी जिंदगी में वापस आ गई हूं। मुझे लगता है कि मुझे एक नई जिंदगी मिल गई।

English summary
Women life changes after she lose 63 kg weight see major transformation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X