क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला ने जीती थी 55 लाख की लॉटरी, फर्जीवाड़ा समझ फोन ही नहीं रिसीव किया

Google Oneindia News

सिडनी, 2 मार्च। जरा सोचिए कि आपकी बंपर लॉटरी निकले और जब लॉटरी कंपनी का फोन आए तो आप इसे कोई फर्जीवाड़ा समझकर इग्नोर कर दे। ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जो 55 लाख रुपये की लॉटरी जीतने की जानकारी देने वाले फोन को फर्जीवाड़ा समझकर इग्रोन करती रही।

टिकट खरीद कर भूल गई महिला

टिकट खरीद कर भूल गई महिला

आस्ट्रेलिया की रहने वाली महिला को फोन कॉल को इग्नोर करने के कई दिन के बाद पता चला कि उसने 1 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर की लॉटरी जीती है। भारतीय रुपये में यह कीमत 54.97 लाख रुपये बनती है।

न्यू साउथ वेल्स के फ्रेंच्स फॉरेस्ट में रहने वाली महिला ने 25 फरवरी को लॉटरी का टिकट खरीदा था। महिला को शायद उम्मीद नहीं रही होगी कि यह लॉटरी टिकट उसके लिए जैकपॉट साबित होने जा रहा है। वह टिकट खरीदने के बाद भूल गई और उसने इसे चेक ही नहीं है।

महिला ने फोन कॉल को समझा स्कैम

महिला ने फोन कॉल को समझा स्कैम

कुछ दिनों के बाद जब लॉटरी कंपनी के अधिकारियों ने फोन किया तो उन्होंने इसे कोई स्कैम समझा और फोन काट दिया। महिला ने एक हजार डॉलर का सांत्वना पुरस्कार भी जीता है। मतलब अब उसे कुल 101,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर (55.5 लाख रुपये) इनाम के तौर पर मिलेंगे।

महिला ने बताया "ड्रॉ के बाद मुझे कुछ फोन कॉल और ईमेल आए लेकिन ये फोन नंबर या ईमेल मुझे अनजान लगे इसलिए मैने न तो कोई जवाब दिया और ही इस पर ध्यान ही दिया। मैंने खुद से कहा कि 'पक्का ये स्कैम होगा'।"

कई दिनों तक इग्नोर करती रही कॉल

कई दिनों तक इग्नोर करती रही कॉल

महिला ने कहा मैं कई दिनों तक फोन कॉल और ईमेल को इग्नोर करती रही और फिर आखिरकार मैने अपने ऑनलाइन लॉटरी एकाउंट पर लॉग इन करने का फैसला किया। तब मुझे समझ आया कि इतने फोन कॉल और ईमेल क्यों आ रहे हैं। ऑनलाइन चेक करने पर मुझे पता चला कि मैने 100000 डॉलर जीते हैं।

महिला ने आगे कहा "मैं सीधे अपने पति के पास गई। हम बार-बार रिजल्ट देख रहे थे। हम विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे।"

लॉटरी की रकम के इस्तेमाल पर कर रही विचार

लॉटरी की रकम के इस्तेमाल पर कर रही विचार

अब जब महिला को लॉटरी के बारे में पता चल गया है तो वह सोच रही है कि इनाम की रकम को कैसे इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा "मुझे सब कुछ लेना है लेकिन उसके पहले मुझे बैंक खाते में इनाम की राशि आने का इंतजार करना होगा ताकि मैं यह तय कर सकूं कि इसके कौन सी चीज खरीदूंगी। लेकिन मुझे पता है कि इसका अच्छा उपयोग होगा।"

उन्होंने कहा कि वह बहुत लंबे समय से लॉटरी खेल रही हैं और अब एक बड़ी लॉटरी जीतने को लेकर उत्साहित हूं।

 केरल के पेंटर ने जीती 12 करोड़ रुपए की लॉटरी, 5 घंटे पहले ही खरीदा था टिकट केरल के पेंटर ने जीती 12 करोड़ रुपए की लॉटरी, 5 घंटे पहले ही खरीदा था टिकट

Comments
English summary
woman won 54 lakh lottery but ignore phone calls thinks scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X