क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला पायलट ने कॉकपिट के अंदर के खोले राज, बताया इन 3 चीजों के बिना नहीं करती हवाई यात्रा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 सितंबर: किसी महिला के लिए पायलट के तौर पर प्लेन उड़ाना भले ही देखने या सुनने में लुभावना लगे, लेकिन सच्चाई इसके इतर होती है। महिलाओं को कई बार पायलट के तौर पर परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक महिला पायलट ने सफर के कई राज खोले हैं। महिला पायलट ने बताया कि, जब भी वह प्लेन की कॉकपिट में एंटर करती है, तो तीन जरूरी चीजें लेकर जाती है।

प्लेन के अंदर आंखों में होने लगती है ये बड़ी परेशानी

प्लेन के अंदर आंखों में होने लगती है ये बड़ी परेशानी

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पायलट और ऑप्टीशियन क्रीस्टीन कैनकर ने हाल ही में टी3 वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि उड़ान के दौरान को किन चीजों को अपने साथ जरूर रखती हैं। उन्होंने बताया कि प्लेन के कैबिन में एसी के कारण हवा काफी सूख जाती है ऐसे में आंखें भी जल्द ही सूखने लगती हैं। इससे बचने के लिए वो अपने साथ आई ड्रॉप रखती हैं और यात्रा के दौरान डालती रहती हैं जिससे उनकी आंखें गीली रहें।

स्किन के लिए ऱखना पड़ता है लोशन

स्किन के लिए ऱखना पड़ता है लोशन

क्रीस्टीन ने बताया कि, यात्रा के दौरान एसी में कई घंटों तक रहने की वजह से स्किन भी रूखी होने लगती है। वहीं कोरोना के चलते इन दिनों मास्क एयरलाइन्स द्वारा जरूरी कर दिए गए हैं। ऐसे में चेहर पर मास्क के भी निशान पड़ जाते हैं। स्किन ड्राई ना हो और निशान के चलते स्किन डेमेज ना इसके लिए वह अपने साथ एलोवेरा रखती हैं। जिसका उपयोग वह फ्लाइट के दौरान करती हैं।

चप्पल या जूते का चुनाव सबसे अहम होता है

चप्पल या जूते का चुनाव सबसे अहम होता है

तीसरी ओर सबसे अहम चीज के बारे में क्रीस्टीना ने बताया कि, सफर के दौरान आप पैर में कैसे जूते या चप्पल पहन रहे हैं। ये काफी अहम होता है। यहां तक कि ये इंसान की लाइफ से तक जुड़ा होता है। चप्पल का सेलेक्शन यात्रियों की जान बचाने में भी काम आती है। क्रिस्टीन ने कहा कि यात्रियों को, खासकर महिलाओं को प्लेन में हाई हील नहीं पहननी चाहिए। उससे किसी दुर्गम परिस्थिति में भागने में कठिनाई होती है। हमेशा फ्लैट जूते या सैंडल ही प्लेन में पहननी चाहिए।

कभी प्लेन के फर्श पर ना रखें नंगे पांव

कभी प्लेन के फर्श पर ना रखें नंगे पांव

एक अन्य पायलट ने खुलासा किया है कि आपको उड़ान के दौरान कभी भी अपने जूते नहीं उतारने चाहिए,क्योंकि केबिन के फर्श शायद ही कभी साफ किए जाते हैं।सुरक्षा कारणों से आपको फ्लिप फ्लॉप को भी छोड़ देना चाहिए। यात्री अक्सर विमानों में सैंडल चुनते हैं। जिसके चलते लोगों को पैरों में सूजन का भी सामना करना पड़ता है।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए 8 चीताओं को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगापीएम मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए 8 चीताओं को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा

गलत जूतों का चुनाव समस्या पैदा कर सकता है

गलत जूतों का चुनाव समस्या पैदा कर सकता है

केबिन क्रू के सदस्य टॉनी ने बताया कि उड़ान के दौरान कोई आपात स्थिति होने पर गलत जूतों का चुनाव समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने Quora पर लिखा कि, आपात स्थिति के दौरान सभी प्रकार के मलबे और अप्रिय चीजें प्लेन के फर्श पर निकलकर बाहर आ जाती है। जो विमान के बाहर भी आपका रास्ता अवरुद्ध कर देंगी। यदि आपके पैर ठीक से नहीं ढके हुए होंगे तो आपको दिक्कत पैदा कर सकता है।

Comments
English summary
woman PILOT reveals these 3 things always travels with when flying
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X