क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला को चिंपैंजी से हो गया प्‍यार,दोनों में ऐसा बढ़ा रोमांस कि प्रेमी जोड़े पर लगाने पड़े पहरे

woman fell in love with the chimpanzee, seeing the increased romance between the two, had to put a watch on the lover

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 28 जनवरी। जानवरों और इंसान के बीच दोस्‍ती के किस्‍से आपने बहुत सुने होंगे। घर में पले जानवर और मालिक के बीच प्‍यार को भी आपने देखा होगा लेकिन आपको ऐसे चिंपैजी और महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन दोनों के बीच लवर्स से बढ़कर रिलेशन बन गया। दोनों के बीच चंद ही दिनों में प्‍यार इतना बढ़ गया कि दोनों को अलग करना जरूरी हो गया।

38 साल के चिंपैंजी से महिला को हो गया

38 साल के चिंपैंजी से महिला को हो गया

ये मामला बेल्जियम एंटवर्प जू का है जहां महिला और चिंपैंजी के बीच इस कदर प्‍यार हो गया कि वो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एडी टिमरमैन नामक महिला जो पिछले चार साल से रेगुलर जू आती थी उसे वहां रहने वाले 38 साल के चिंपैंजी से प्‍यार हो गया। ये प्‍यार केवल महिला की तरफ से ही नहीं था चिंपैंजी की तरफ से भी था।

हर दिन आकर चिंपैंजी को करती थी KISS

हर दिन आकर चिंपैंजी को करती थी KISS

महिला जैसे ही हर दिन जू में आकर चिंपैंजी के पिजड़े के पास जाती तो वो अपने साथियों को छोड़कर उसके पास आकर खड़ा हो जाता। दोनों एक दूसरे को फलाइंग किस करते और महिला चिंपैजी को किश करती। दोनों आंखों ही आंखों में ऐसे डूबे रहते कि मानों युगल प्रेमी हो। ये सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा। चिंपैंजी हर दिन महिला का एक निश्चित समय पर इंतजार करता।

बाथरूम में नहा रही मां का बच्‍ची ने बना दिया लाइव वीडियो, लोगों ने दिया कुछ यूं रिएक्‍शन

दोनों में बढ़ा रोमांस देख प्रेमी पर लगाने पड़े पहरे

दोनों में बढ़ा रोमांस देख प्रेमी पर लगाने पड़े पहरे

दोनों के बीच प्‍यार इस कदर बढ़ गया कि जू प्रशासन को की महिला को चिंपैंजी प्रेमी से अलग करने के लिए मजबूरी में कदम उठाना पड़ा। गर्मियों में जू ने महिला को चिड़ियाघर के अंदर आने पर पांबदी लगा दी। जिसके बाद चिंपैंजी के प्‍यार में दीवानी महिला मीडिया में चली गई और मीडिया में जू प्रशासन के खिलाफ जमकर बयानबाजी की और चिंपैंजी से मिलने की गुहार लगाई। उसने कहा मैं चिंपैजी से बेइत्‍हा प्‍यार करती हूं।

जू प्रशासन ने इसलिए लिया ये फैसला

जू प्रशासन ने इसलिए लिया ये फैसला

गौरतलब है कि चिंपैंजी और मनुष्‍यों के बीच जल्‍दी दोस्‍ती हो जाती है। चिंपैंजी को मनुष्यों के साथ उसके संपर्क के कारण समूह के अन्य चिंंपैंजी द्वारा पहले ही बाहर कर दिया गया है। जू के कर्मचारियों ने कहा कि चिंपैंजी जिंपों को उनकी मूल शारीरिक भाषा के साथ रहने दिया जाए। उन्‍होंने बताया कि महिला को लगता है चिंपैंजी प्‍यार करता है और हम उसे अलग कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है।

जानिए महिला से क्‍यों चिंपैंजी हुआ इतना अटैच

जानिए महिला से क्‍यों चिंपैंजी हुआ इतना अटैच

जू प्रशासन ने कहा जानवर को समूह के सदस्यों के साथ एक दिन में 15 घंटे का प्रबंधन करना पड़ता है। पशु देखभाल प्रबंधक सैंडर हॉफमैन ने टिमरमैन को लिखे एक पत्र में समझाया है कि अगर महिला टिमरमैन उससे निकट संपर्क बनाती हैं, तो उसे चिड़ियाघर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय चिंपैंजी एक पालतू जानवर के रूप में किसी के घर में बड़ा हुआ, लेकिन जब वह असहनीय हो गया, तो मालिकों ने उसे चिड़ियाघर को दान कर दिया।

Comments
English summary
woman fell in love with the chimpanzee, seeing the increased romance between the two, had to put a watch on the lover
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X