क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजोबोगरीब नुस्खे: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पी रही है स्पर्म ड्रिंक, कोरोना से बचाव का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस आज दुनियां के 33 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस महामारी का इलाज न होने की वजह से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने के लिए भारत सहित विश्वभर के कई वैज्ञानिक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन अभी किसी देश को सफलता नहीं मिली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला ने पुरुषों के स्पर्म (शुक्राणु) के सेवन से कोरोना वायरस के बचाव का अजीबोगरीब नुस्खा बताया है। महिला का ये दावा अब वायरल हो गया है।

महिला का दावा, स्पर्म से मिलेगी कोरोना में मदद

महिला का दावा, स्पर्म से मिलेगी कोरोना में मदद

हाल ही में एक निजी महिला ट्रेनर ने कोरोना वायरस से बचाव में मददगार अजीबोगरीब दावा किया है। महिला का कहना है कि वह COVID-19 से बचने के लिए अपने प्रेमी के स्पर्म (शुक्राणु) का सेवन कर रही है, इससे उसके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और बेहतर हो रही है। इस दावे के बाद 32 वर्षीय ट्रेसी किस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, यूजर्स उनके कोरोना के इस उपचार पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शुक्राणुओं के सेवन का कोई चिकित्सीय प्रमाण नहीं

शुक्राणुओं के सेवन का कोई चिकित्सीय प्रमाण नहीं

बता दें कि इस बात के कोई चिकित्सीय प्रमाण नहीं हैं कि शुक्राणुओं के सेवन से कोरोना वायरस या किसी अन्य बीमारी को रोका जा सकता है, लेकिन ट्रेसी का मानना ​​है कि इससे उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिली है। ट्रेसी का कहना है कि शुक्राणुओं के सेवन से उनके अंदर घुसने वाले बीमार करने वाले वायरस को खत्म करने में मदद मिली है, उन्होंने दूसरों को भी ऐसा ही करने की सलाह दी है।

शाकाहारी हैं दो बच्चों की मां ट्रेसी

शाकाहारी हैं दो बच्चों की मां ट्रेसी

दो बच्चों की मां ट्रेसी एक शाकाहारी महिला हैं, उन्होंने बताया कि वह तीन साल से शुक्राणुओं के सेवन कर रही हैं और उन्हें कभी सर्दी या फ्लू की शिकायत नहीं हुई। ट्रेसी का मामना है कि शुक्राणु का सेवन करना स्तनपान से अलग नहीं है, इसलिए उनके लिए यह शाकाहारी भोजन जैसा ही है। वह अब अपने 'घरेलू उपाय' को साझा कर रही है, जिसमें दावा किया गया है कि यह दूसरों को अपनी शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने और कोरोना वायरस से लड़ने में यह मदद करता है।

सप्ताह में कम से कम तीन बार करती हैं सेवन

सप्ताह में कम से कम तीन बार करती हैं सेवन

ट्रेसी, सप्ताह में कम से कम तीन बार शुक्राणु के 'शॉट' या अपने प्रेमी के वीर्य से युक्त स्मूदी पीती हैं। उन्होंने कहा, मुझे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए एक स्वतंत्र और शाकाहारी-अनुकूल वैकल्पिक विधि मिली है। आप यह नहीं जानते की बाजार में मिलने वाली दवाइयों में क्या मिलाया गया है, उससे अच्छा शरीर के लिए यह है कि वह कुछ ऐसा पिए जिसमें केमिकल्स न हों। यह, मां के अपने नवजात शिशु को स्तनपान कराने से ज्यादा अलग नहीं है। बच्चों को भी दूध से पोषक तत्व मिलते हैं जिसकी उन्हें जरूरत है।

फ्रीजर में स्टोर करके रखती हैं स्पर्म

फ्रीजर में स्टोर करके रखती हैं स्पर्म

ट्रेसी ने आगे बताया कि यह हर किसी के लिए नहीं है लेकिन ये विटामिन से भरा है और मैंने इसे 2017 में पीने के बाद से कभी भी सर्दी या फ्लू जैसा महसूस नहीं किया है। उन्होंने कहा, मैंने अपनी त्वचा को साफ करने के लिए इसे अपने चेहरे पर भी लगाया। अधिक पोषक तत्व और लाभ प्राप्त करने के लिए वीर्य का उपयोग करना सबसे अच्छा है। मैं अक्सर इसे एक आइस क्यूब ट्रे में फ्रीजर में एकत्र करती हूं। मात्रा इस बात पर निर्भर करती है कि मेरा प्रेमी एक दिन में कितना हाइड्रेटेड है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के इलाज में रेमडेसिवीर का रिजल्ट पॉजिटिव, भारतीय मूल की डॉ अरुणा कर रही हैं ट्रायल को लीड

Comments
English summary
woman drink sperm juice to increase immunity claims to protect against Coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X