क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेज़ी से झूला झूलते वक़्त हम चीखते क्यों हैं?

अमेरिका में थीम पार्क खुलने वाले हैं. कोरोना की वजह से लोगों को सलाह दी गई है कि वो कम चिल्लाएँ. पर क्या आप चिल्लाने पर काबू पा सकते हैं?

By रेबेका थॉर्न
Google Oneindia News
हम चीखते क्यों हैं
Getty Images
हम चीखते क्यों हैं

"मैं बहुत डरी हुई थी लेकिन मैं उस अनुभव को हाथ से जाने भी नहीं देना चाहती थी. मैं वहां रही भले ही मैंने ज़्यादातर समय अपनी आंखें बंद ही रखीं. मैं ये भी सोच रही थी कि मैं ये दोबारा नहीं करने वाली हूं."

आठ साल की एलेक्ज़ेन्ड्रा मेंडोज़ा ने रोलरकोस्टर की सवारी करते हुए ये कसम खाई थी. लेकिन, बाद में वो इस कसम पर कायम नहीं रह सकीं और वो भी एक बार नहीं बल्कि बार-बार.

उनके रोलरकोस्टर के अनुभव ने उनमें आढ़े-टेढ़े रास्तों की सवारी, सांसें थामने वाली ऊंचाई और झटका देने वाली ढलानों के लिए ज़बरदस्त जुनून पैदा कर दिया. रोलरकोस्टर पर सवार एलेक्ज़ेन्ड्रा इसका मज़ा तो उठाती हैं लेकिन ज़ोर से चीखती भी हैं.

अमेरिका के बड़े थीम पार्क इस महीने के अंत में खुलने वाले हैं. कैलिफॉर्निया में रोलरकोस्टर पर झूलने वालों को अपने उत्साह पर काबू रखने और कम चीखने-चिल्लाने के लिए कहा गया है ताकि इससे कोविड-19 वायरस फैलने के जोखिम को कम किया जा सके.

लेकिन, क्या कोई अपने चीखने पर काबू कर सकता है, क्या रोमांच चाहने वाले चीखे बिना रह सकते हैं और हम बेहद मज़ेदार पलों में चीखते क्यों हैं?

रोलरकोस्टर राइड
Getty Images
रोलरकोस्टर राइड

चीख क्या होती है?

इमोरी कॉलेज में मनोविज्ञान के प्रोफ़ेसक हेरॉल्ड गुज़ूल बताते हैं कि चीखने की क्रिया को "पूरी तरह से गैर-मौखिक" ज़बानी हैरानी दिखाने के तौर पर वर्गीकृत किया गया है. जैसे कि लिखित विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) होते हैं.

वह कहते हैं, ''चिल्लाने का मतलब है कि आप अपनी आवाज़ निकाल रहे हैं लेकिन बोल नहीं रहे हैं.''

"चीख एक विशिष्ट स्वर है. इसके ध्वनि संबंधी कुछ विशिष्ट गुण होते हैं; चीख एक सैकेंड के लगभग तीन चौथाई से लेकर डेढ़ सेकेंड तक हो सकती है. ये तेज़ आवाज़ में शुरू होती है और तेज़ ही बनी रहती है."

प्रोफ़ेसर हेरॉल्ड कहते हैं, "तो चीख अपेक्षाकृत छोटी होती है, उसमें चौंकाने की क्षमता होती है, पिच ऊंची होती है और ये थोड़ी दूर तक जाती है."

रोलरकोस्टर राइड
Getty Images
रोलरकोस्टर राइड

हम चीखते क्यों हैं?

प्रोफ़ेसर हेरॉल्ड का कहना है, "ऐसा विचार है कि चीख की शुरुआत ऐसे तरीक़े के तौर पर हुई थी जिससे किसी जंगली जानवर को चौंका दिया जाए और आपको बचने का एक छोटा-सा मौका मिल जाए."

हमारे पूर्वज चीख का इस्तेमाल आसपास मौजूद परिवार के सदस्यों को मदद के लिए बुलाने के लिए भी करते थे.

प्रोफ़ेसर बताते हैं, "लेकिन, मौजूदा वक़्त में अगर चीखें मौखिक हथियार बनती हैं तो वो किस व्यक्ति की हैं आपको ये पहचानना आना चाहिए."

उनका सुझाव है कि ऐसा होना इंसान को चीखने और चीख को पहचानने का अभ्यास करने के लिए प्रेरित कर सकता है. वो कम ख़तरे वाले माहौल में इसका अभ्यास कर सकते हैं.

रोलरकोस्टर राइड
Getty Images
रोलरकोस्टर राइड

रोलकोस्टर पर क्या हो जाता है?

प्रोफ़ेसर हेरॉल्ड बताते हैं, "हमारा दिमाग़ उन चीज़ों में हमें आनंद प्रदान करता है जिनसे जीवित बच जाने का अहसास होता है. हम काफ़ी सभ्य समाज में रह रहे हैं जहां हमें रोज़ चिल्लाना नहीं पड़ता लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि कुछ मौकों पर हमें डर नहीं लगता. ऐसे मौकों पर हम उसी तरह चीखेंगे जैसे हमारे पूर्वज चीखते थे."

वह कहते हैं, "हमारे पूर्वजों के लिए चीख के अभ्यास की जगह झरना या ज्वालामुखी के आसपास का इलाक़ा रहा होगा और आधुनिक समाज के इंसान के लिए वो जगह रोलरकोस्टर और थीम पार्क हैं."

प्रोफ़ेसर हेरॉल्ड कहते हैं, ''आपका दिल तेज़ी से धड़कने लगता है, ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, इसलिए आप डरने के वही शारीरिक प्रभाव महसूस करते हैं जैसे कि वास्तविक ख़तरे में होते हैं जबकि इसमें आप जानते हैं कि आप सुरक्षित हैं. ये जो तनाव आपके अंदर बनता है आप चीखकर उसे बाहर निकाल देते हैं.''

इसलिए एलेजेन्ड्रा के रोलरकोस्टर पर चिल्लाने से लगता है कि जैसे उन्हें डर लग रहा है लेकिन असल में तो उन्हें मज़ा आ रहा होता है.

25 साल के इक्वोडोर कहते हैं, "मैं कहूंगा कि ये एक तरह से तनाव को दूर करने वाला है क्योंकि चीखते वक़्त आप सबकुछ भूल जाते हैं. आप सिर्फ़ उस पल में होते हैं."

एलेजेन्ड्रा मेनडोज़
Alejandra Mendoza
एलेजेन्ड्रा मेनडोज़

बेहद रोमांच का अनुभव

23 साल की ट्रैवल ब्लॉगर डिंफ मेनसिंक इस बात से सहमति जताती हैं कि वो बचपन से रोलकोस्टर पर झूलने का मज़ा उठा रही हैं.

वह बताती हैं, ''मैं शहरों में हमेशा थीम पार्क्स में जाना पसंद करती हूं क्योंकि ये मुझे बहुत रोमांचित करने वाला लगता है."

"जब आप रोलरकोस्टर के लिए लाइन लगी हुई देखते हैं और बार-बार वो घूमता है तो आप खुश होते हैं कि अच्छा है कि आप उस पर नहीं हैं. वो उसे और डरावना बना देता है. लेकिन, जब मैं उस पर सवार होती हूं, वो धीरे-धीरे ऊपर जाता है तो मुझे बहुत डर लगता है लेकिन जब वो नीचे उतरता है तो मुझे बहुत रोमांच और खुशी का अनुभव होता है और मैं चीखना चाहती हूं.''

एम्सटर्डम में रहने वाली डिंफ मेनसिंक कहती हैं कि इस तरह चीखने से वो अपनी भावनाओं को ज़ाहिर कर पाती हैं. ये कुछ ऐसा है जो आप सामान्य ज़िंदगी में महसूस नहीं करेंगे. चीखने से और रोमांच का अनुभव होता है.

ट्रैवल ब्लॉगर डिंफ मेनसिंक
Dymphe Mensink
ट्रैवल ब्लॉगर डिंफ मेनसिंक

जापान के उरायासु शहर में रहने वाले आकी हयाशी कहते हैं कि दुनियाभर के रोलरकोस्टर का अनुभव लेना उनकी जीवनभर की प्रेरणा बन गई है.

वह कहते हैं, ''मैं रोलरकोस्टर के बिना अपनी ज़िंदगी का मज़ा नहीं ले सकता.''

27 साल के हयाशी 'कोस्टर राइडर्स जापान' ग्रुप के प्रमुख भी हैं. ये रोलरकोस्टर राइड के दीवानों का एक समूह है जो मिलकर थीम पार्क जाते हैं.

जापान के उरायासु शहर में रहने वाले आकी हयाशी
Aki Hayashi
जापान के उरायासु शहर में रहने वाले आकी हयाशी

वह कहते हैं कि 350 रोलरकोस्टर पर झूलने के बाद वो अब अपनी चीख पर काबू कर सकते हैं.

हयाशी बताते हैं, ''अगर मैं अकेले झूल रहा हूं तो मैं दिखाता हूं कि जैसे मैं उत्साहित ही नहीं हूं क्योंकि जब मैं अकेले चीखूंगा तो सब मुझे ही देखते हैं. लेकिन, जब हम साथ मिलकर झूलते हैं तो वो एक पार्टी करने जैसा होता है जिसमें हम साथ में खूब चिल्लाते हैं और शोर मचाते हैं. जब हम चिल्लाते हैं तब मुझे बहुत अच्छा लगता है.''

प्रोफ़ेसर हेरॉल्ड कहते हैं कि चीख पर नियंत्रण पाने की क्षमता होना संभव है लेकिन ये एक चुनौती है. कुछ लोग ऐसा कर भी सकते हैं और कुछ नहीं भी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why do we scream while swinging fast?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X