क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: बारिश से उफनी नदी में कई घंटों तक फंसा रहा हाथी, देखिए कैसे बचा

Google Oneindia News

त्रिशूर। केरल के त्रिशूर जिले में भारी बारिश के चलते चलाकुडी नदी में जबरदस्‍त उफान आया। वहीं, एक जंगली हाथी नदी के तेज बहाव में फंस गया और घंटों तक न निकल सका। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि, हाथी रात को वहां फंसा और सुबह जब लोग जागे तो उन्‍होंने उसे नदी के उफान में फंसा हुए पाया। उसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने उसे कैमरे में कैप्‍चर किया। वन विभाग को सूचना दी गई।

नदी के उफान में घंटों तक फंसा रहा हाथी

नदी के उफान में घंटों तक फंसा रहा हाथी

वन अधिकारी वहां पहुंचे। तब स्थिति की निगरानी कर रहे वन अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि, कल की भारी बारिश से नदी का जलस्तर लगभग 5 मीटर बढ़ गया था। वहां फंसा थी कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी के दूसरी तरफ जंगल के करीब पहुंचने में कामयाब हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी रात के समय जंगल से भोजन की तलाश में पास के आवास में आया था और लौटते समय नदी में फंस गया। हालांकि, अब वह सुरक्षित रूप से जंगल में विचर सकेगा क्योंकि जंगल के करीब पानी की धारा अपेक्षाकृत धीमी है।

केरल की घटना

केरल की घटना

घटनास्‍थल से कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आप हाथी को मशक्‍कत करते देख सकते हैं। कुछ टीवी चैनलों के दृश्यों में दिखाया जा रहा है कि पानी की गहराई का आकलन करने के लिए वो हाथी समय-समय पर अपनी सूंड को नदी में डुबोता है, क्योंकि वह दूसरी तरफ बढ़ने की कोशिश करता है। इसके बाद, वह धीरे-धीरे नदी के दूसरी तरफ जाने में कामयाब रहा। उसने एक बड़े पेड़ की शरण ली। उसके कुछ समय बाद वहां से वह गायब हो गया।

लोग ट्विटर पर दे रहे प्रतिक्रियाएं

लोग ट्विटर पर दे रहे प्रतिक्रियाएं

एक स्‍थानीय निवासी ने कहा, ''उम्मीद है कि हाथी जल्द ही जंगल के सुरक्षित हिस्‍से तक पहुंच जाएगा।' वहीं, उफनती नदी के पास आए। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''हाथी ने बहुत संघर्ष किया। नदी पार करने की कोशिश में वह कई मीटर नीचे की ओर बह गया। आखिर में नदी के बीच में एक टूटे हुए पेड़ पर लटकने में सफल रहा।'

झुंड से बिछड़कर गहरी खाई में गिर गया हाथी, बचाने के लिए मंगवाया बुलडोजर, मशाल जलाकर निकाला बाहरझुंड से बिछड़कर गहरी खाई में गिर गया हाथी, बचाने के लिए मंगवाया बुलडोजर, मशाल जलाकर निकाला बाहर

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नेहा नाम की ट्विटर यूजर ने कहा, 'अद्भुत.. हाथी अपने प्रयास से बचने में सफल रहा। कई घंटों तक वह जमीन के एक छोटे से टुकड़े पर नदी के बीच में फंसा रहा, क्योंकि नदी उस जानवर के चारों ओर बह रही थी। फिर भी वह बच निकला। इसकी दाद देनी होगी।

Comments
English summary
Watch: Video Od an Elephant Stranded In Middle Of Kerala River, How managed to get close to the forest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X