क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : 'वंडर वुमन' ने नाकाम किया SUV का जानलेवा हमला, यूजर बोले- हॉलीवुड फिल्मों में काम...

SUV का सनकी ड्राइवर उस समय हैरान हो गया, जब एक 'वंडर लेडी' से उसका सामना हुआ। सोशल मीडिया पर लोग महिला को हॉलीवुड स्टंटवुमन बता रहे हैं। viral video woman jumps on suv bonnet as car driver attacks on fuel centre

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 24 सितंबर : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक 'वंडर वुमन' सनकी ड्राइवर के जानलेवा हमले को नाकाम करती देखी जा सकती है। किसी फ्यूल सेंटर पर तीन-चार महिलाएं गाड़ी से उतरने के बाद गाड़ी में ईंधन भरे जाने का इंतजार कर रही हैं। हालांकि, महिलाएं उस समय हैरान रह गईं, जब उनकी बाईं तरफ से एक एसयूवी अचानक काफी तेज गति से आई। सफेद कपड़े में खड़ी महिला और दो अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन इसी दौरान 'वंडर वुमन' अपनी समझदारी से खुद को बचाने में रही। बता दें कि भारत में अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में कुछ ऐसे ही स्टंट के लिए मशहूर हैं। खिलाड़ी टाइटल से बनी फिल्मों में अक्षय कभी हेलीकॉप्टर से लटकते तो कभी कार पर स्टंट करते दिख चुके हैं। यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट किया कि अक्षय कुमार भी इस महिला के सामने 'पानी कम' हैं'।

एथलीट जैसा करतब दिखाया

एथलीट जैसा करतब दिखाया

पागलों की तरह ड्राइव कर रहा एसयूवी ड्राइवर महिला को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करता है। हालांकि, शॉर्ट डेनिम और व्हाइट क्रॉप टॉप पहने ये वंडर वुमन ने एथलीट जैसा करतब दिखाया। कमाल की फुर्ती के साथ महिला तेज रफ्तार एसयूवी के बोनट पर चढ़ गई।

महिला ने बहादुरी का परिचय दिया

महिला ने बहादुरी का परिचय दिया

महिला को अचानक बोनट पर चढ़े देख ड्राइवर ने एसयूवी की स्पीड और बढ़ा दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला से मुक्त होने या उसे नुकसान पहुंचाने जैसी नीयत से कार ड्राइवर ने और भी तेज गति से गाड़ी भगानी शुरू कर दी। हालांकि, महिला ने भी बहादुरी का परिचय दिया और कार की छत पर टिकी रही।

गैस रिफिल सेंटर की वीडियो वायरल

गैस रिफिल सेंटर की वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एसयूवी की छत पर चढ़ी महिला को गिराने का प्रयास करते हुए ड्राइवर गैस रिफिल सेंटर पर होने के बावजूद बहुत तेज गति से गाड़ी दौड़ता है। महिलाओं और पेट्रोल स्टेशन की वीडियो देखने पर लगता है कि वीडियो विदेश की है। वंडर वुमन का कमाल देखने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए।

SUV ड्राइवर से विवाद

SUV ड्राइवर से विवाद

पेट्रोल-गैस रिफिल स्टेशन पर कैप्चर हुई सीसीटीवी फुटेज से जुड़ी द सन की खबर के मुताबिक इस महिला का एक SUV ड्राइवर से विवाद हुआ। @imjustbait इंस्टाग्राम चैनल पर अपलोड वीडियो में महिला एसयूवी का दरवाजा खोलने की कोशिश करती देखी जा सकती है।

लड़खड़ाने के बाद संभली महिला

लड़खड़ाने के बाद संभली महिला

शातिर एसयूवी ड्राइवर ने महिला को नुकसान पहुंचाने और चकमा देने का प्रयास किया। महिला गाड़ी का दरवाजा खोल पाती इससे पहले ही ड्राइवर ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी। थोड़ा लड़खड़ाने के बाद संभली महिला और कुछ अन्य लोग SUV की तरफ आगे बढ़ते हैं, लेकिन असली कहानी इसके बाद शुरू होती है। चालक आगे जाकर गाड़ी घुमा कर लौटता है। महिला पर जानलेवा हमला कर गाड़ी से कुचलने की कोशिश करता है।

वंडर वुमन एसयूवी की छत पर जा चढ़ी

वंडर वुमन एसयूवी की छत पर जा चढ़ी

हालांकि, कमाल की फुर्ती दिखाते हुए महिला जंप करती है और एसयूवी के बोनट पर चढ़ जाती है। हाई स्पीड कार पर चढ़ी ये वंडर वुमन एसयूवी की छत पर जा चढ़ी और रॉड पकड़ ली। कार ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। फ्यूल स्टेशन पर बहुत तेज गति से गाड़ी दौड़ा रहा सनकी ड्राइवर महिला को गिराने के लिए गाड़ी को तेज गति से घुमाता भी है।

नीचे देखें वायरल वीडियो---

फैन बने सोशल मीडिया यूजर

एसयूवी की छत पर लटकी महिला को देखकर सोशल मीडिया यूजर काफी रोमांचित हुए। महिला के कौशल पर किसी को विश्वास नहीं हुआ। एक यूजर ने कमेंट किया, "वाह! उसे अब फिल्मों में आने की जरूरत है!" एक अन्य यूजर ने कहा, महिला ग्रेहाउंड की तरह बोनट पर कूदी। स्टंट के कायल एक अन्य यूजर ने कहा कि महिला हॉलीवुड फिल्मों में बॉडी डबल के रूप में काम कर सकती है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल की जनता से बोले PM मोदी, 2014 के बाद हालात बदले, लोगों ने समझा स्थिर सरकार का महत्वये भी पढ़ें- हिमाचल की जनता से बोले PM मोदी, 2014 के बाद हालात बदले, लोगों ने समझा स्थिर सरकार का महत्व

Comments
English summary
viral video woman jumps on suv bonnet as car driver attacks on fuel centre
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X