क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनी ही कोर्ट के हत्या के आरोपी के प्यार में पड़ीं महिला जज, जेल के अंदर Kiss करते हुए Video लीक

Google Oneindia News

ब्यूनस आयर्स, 08 जनवरी: अर्जेंटीना की एक जज की करतूत इस वक्त पूरी दुनिया में वायरल हो रही है, जिस महिला जज पर एक पुलिसकर्मी की हत्या के आरोपी को सजा देने की जिम्मेदारी थी, उसी महिला जज ने कैदी के साथ ऐसी करतूत को अंजाम दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, अर्जेंटीना में पुलिसकर्मी के हत्या के दोषी के साथ जेल के अंदर से महिला जज का ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके बाद उनकी नौकरी पर तलवार लटक गई है। क्या है पूरा मामला जानिए...

जेल के अंदर कैदी को जज ने किया Kiss

जेल के अंदर कैदी को जज ने किया Kiss

वैसे तो किसी भी अपराधी के जज के सामने हाथ-पैर ठंडे पड़ जाते हैं, लेकिन अर्जेंटीना से सामने आई खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया। 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जेंटीना के दक्षिणी चुबुत प्रांत की जज मारियल सुआरेज को जेल के अंदर एक सजायाफ्ता पुलिसवाले के हत्यारे को किस करते देखा गया है। यह पूरी घटना जेल के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके लीक होने के बाद इस घटनाक्रम से पर्दा उठा।

जेल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जेल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना

रिपोर्ट के मुताबिक जज मारियल सुआरेज को अर्जेंटीना के ट्रेलेव शहर में एक जेल के अंदर क्रिश्चियन माई बस्टोस नाम के कैदी को किस करते हुए पकड़ा गया है। घटना 29 दिसंबर की दोपहर की बताई जा रही है। जेल में जज मर्डर केस में दोषी करार दिए गए कैदी से मिलने गई थीं। जज और कैदी के विवादास्पद पल वहां लगे कैमरे में कैद हो गए, जिसमें साफ महिला जज को दोषी हत्यारे की तरफ किस करने के लिए झुकता हुआ देखा जा सकता है

बस्टोस को 'बेहद खतरनाक कैदी' बताया गया

बस्टोस को 'बेहद खतरनाक कैदी' बताया गया

बता दें कि कैदी बस्टोस को साल 2009 में पुलिस अधिकारी लिएंड्रो रॉबर्ट्स को गोली मारने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। कैदी खुद भी पेशे से एक पुलिसकर्मी था, जिसने अपने साथी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जेल से भागने के लिए हत्यारे को गिरफ्तार करने के प्रयास के बाद पुलिसकर्मी की हत्या के लिए बस्टोस को 'बेहद खतरनाक कैदी' करार दिया गया था।

कैदी की सजा कम करने के लिए जज ने किया था वोट

कैदी की सजा कम करने के लिए जज ने किया था वोट

यहां सबसे गौर करने वाली बात यह भी है कि एक हफ्ते पहले ही जज सुआरेज जजों के एक पैनल में बैठी थीं, जिसमें यह तय किया जाना था कि क्या आरोपी बस्टोस को पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में आजीवन जेल में रखना चाहिए या नहीं? जजों के पैनल में सुआरेज अकेली ऐसी जज थीं, जिसने बस्टोस को आजीवन जेल की सजा दिए जाने के खिलाफ अपना वोट किया था। हालांकि पैनल में बैठे बाकी जजों ने उसे आजीवन कारावास देने के पक्ष में अपना वोट किया, जिससे महिला जज के वोट का फर्क नहीं पड़ा। हत्यारे को पिछले हफ्ते आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

जज के खिलाफ हाई लेवल जांच बैठी

जज के खिलाफ हाई लेवल जांच बैठी

आरोपी पहले से ही अपने सौतेले बेटे को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में वांछित था। हिरासत में लेने के प्रयास के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ मुठभेड़ में शूटर के भाई की भी मौत हो गई थी। वहीं अब यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर लीक हुआ तो बवाल मच गया। कैदी के साथ किस करते हुए विवादों में घिरी महिला जज मारियल सुआरेज के खिलाफ अब हाई लेवल की जांच बैठी दी गई है। सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पुष्टि की है कि वे "अपर्याप्त व्यवहार" के लिए जज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर रहे हैं।

VIDEO: आइसक्रीम पॉर्लर में बिना मास्क पहुंची लड़की, दुकानदार से टोका तो टीशर्ट उतार बना लिया मास्कVIDEO: आइसक्रीम पॉर्लर में बिना मास्क पहुंची लड़की, दुकानदार से टोका तो टीशर्ट उतार बना लिया मास्क

English summary
Video of female judge Mariel Suarez kissing prisoner in Argentine prison goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X