क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:शादी के दिन टैंकर पर सवार होकर निकले दूल्‍हा- दुल्‍हन, बोले- तब तक नहीं जाएंगे हनीमून पर जब तक...

Video:शादी के दिन टैंकर पर सवार होकर निकले दूल्‍हा- दुल्‍हन, बोले- तब तक नहीं जाएंगे हनीमून

Google Oneindia News

मुंबई, 09 जुलाई। हर शख्‍स अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लाखों रुपये केवल साज सज्‍जा और खाने पीने पर खर्च कर देता है। वहीं दुल्‍हा अपनी बारात के लिए अपनी हैसियत से बढ़कर कार चुनता है और उसी पर अपनी दुल्‍हनियां को विदा कराकर अपने घर लेकर आता है, लेकिन एक शख्‍स ने अपनी शादी के दिन के लिए ऐसी सवारी चुनी जिसे देखने वाले हर कोई हैरान हो गया।

पानी के टैंकर पर निकाली बारात

पानी के टैंकर पर निकाली बारात

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो कोल्‍हापुर के एक नए नवेले शादीशुदा जोड़े का है। जिसने अपनी शादी के दिन पानी वाले टैंकर की सवारी कर बारात निकाली । इतना ही नहीं दुल्‍हें की इस सवारी के आगे उनके घर वाले और सगे संबंधी बारात में जमकर पूरी मस्‍ती के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

Recommended Video

Maharashtra: Kolhapur में Water Tank पर निकली बारात, जानें क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी |*News
नवविवाहित जोड़े के टैंकर के आगे सब ने किया जमकर डांस

नवविवाहित जोड़े के टैंकर के आगे सब ने किया जमकर डांस

हालांकि इस नायाब नवविवाहित जोड़े ने हनीमून तक जाने से इंकार कर दिया है। पहले पानी के टैंकर पर बारात और उसके बाद हनीमून पर ना जाने के फैसले के पीछे जो कारण हैं उसमें केवल उनका स्‍वार्थ नहीं बल्कि उन्‍होंने ये निर्णय अपने शहर वालों की एक विकट समस्‍या के चलते किया है।

जानें क्‍यों निकाली ऐसी अनोखी बारात

जानें क्‍यों निकाली ऐसी अनोखी बारात

दरअसल, इस दुल्‍हा दुल्‍हन ने कोल्‍हापुर शहर में चल रहे जल संकट की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी शादी में ऐसा नायाब तारीका अपनाकर प्रशासन के प्रति विरोध जताने और अपनी विकल समस्‍या की ओर ध्‍यान दिलाने के लिए किया है।

बोले- तब तक हनीमून पर नहीं जाएंगे जब तक....

बोले- तब तक हनीमून पर नहीं जाएंगे जब तक....

पानी की किल्‍लत से जूझ रहे शहर को इस समस्‍या से निजाद दिलाने के लिए ये शादी के दिन पानी के टैंकर पर सवार हुआ। टैंकर पर संदेश भी लिखा कि नवविवाहित "इस संकट के समाप्त होने तक हनीमून पर नहीं जाने" की कसम खाई है। इस टैंकर पर पानी के खाली मटके भी रखे नजर आ रहे हैं।

वीडियो शेयर कर लोग कर रहे ये कमेंट

इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। वहीं लोग पानी को सुरक्षित करने की सीख दे रहे हैं। वहीं एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा हो सकता है कि बड़ी मोटे खर्च वाली शादियों को भी ऐसा प्रचार न मिले। अब इसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जगह मिल सकती है। लेकिन पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन वास्तविक है।

English summary
Video: bride and groom came out on a tanker on the wedding day, Honeymoon will not go till then
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X