क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंदे ने शुरू किया गजब का बिजनेस, एक घंटे की 'झप्पी' के लिए लेता है 7 हजार रुपए, लड़की-लड़का सभी कस्टमर

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' किसको याद नहीं है। फिल्म का सीन 'जादू की झप्पी' काफी हिट हुआ था, जिसमें संजय दत्त लोगों को गले लगाकर उनको अच्छा फील करते थे, लेकिन कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह कोई शख्स अपना बिजनेस भी बना सकता है और उससे अच्छी खासी कमाई भी। लेकिन ऐसा हुआ है। इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में एक शख्स पेशेवर कडलर हैं, जो अपने कस्टमर्स को 'कडल थेरेपी' देता है।

'कडल थेरेपी' देने वाला प्रोफेशनल कडलर

'कडल थेरेपी' देने वाला प्रोफेशनल कडलर

अब तक अलग-अलग पेशे से जुड़े लोगों से आपने मुलाकात की होगी। जिनमें कई अपना खुद का बिजनेस करने वाले भी होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी प्रोफेशनल कडलर के बारे में सुना है? नहीं ना, तो आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शख्स के बारे में जिसका नाम ट्रेवर हूटन है, जो एक पेशेवर कडलर है। उनके पास एक घंटे तक गले लगाने के लिए 7,000 रुपए का भुगतान करने वाले कस्टमर्स की लंबी लाइन है, जिससे लोगों को सुरक्षित और शांत महसूस करने में मदद मिलती है।

एक घंटे गले लगाने की लगभग 7 हजार रुपए फीस

एक घंटे गले लगाने की लगभग 7 हजार रुपए फीस

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के रहने वाले वाले 30 साल के ट्रेवर हूटन ब्रिस्टल में एंब्रेस कनेक्शन के नाम अपनी कंपनी चलाते हैं, जो उन्होंने कुछ महीनों पहले ही ओपन किया है। यहां वो लोगों को 'कडल थेरेपी' देते हैं यानी अंजान लोगों को गले लगाकर अच्छी खासी फीस वसूलते हैं। एक घंटे गले लगने के लिए वह लगभग 7 हजार रुपए फीस लेते हैं।

गले लगाकर इन लोगों की करते हैं मदद

गले लगाकर इन लोगों की करते हैं मदद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेवर हूटन उन लोगों की हेल्प करते हैं जो दूसरे लोगों के साथ रिलेशन बनाने में संघर्ष कर रहे होते हैं या फिर डिप्रेशन, घबराहट और अकेलेपन की परेशानी से गुजर रहे होते हैं। गले लगाकर वो उनका लोगों के अंदर प्यार की भावना, देखभाल, स्नेह और सद्भावना को जगाए रखने का काम करते हैं। इसके अलावा वो 'कनेक्शन कोचिंग' सहित दूसरी सर्विस भी देते हैं। हालांकि, उनका कहना है कि उनके काम को अक्सर गलत समझा जाता है, कुछ लोग इसे सेक्स वर्क भी समझते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत हैं।

10 साल तक किया रिसर्च फिर..

10 साल तक किया रिसर्च फिर..

अपने बिजनेस के बारे में बात करते हुए हूटन ने कहा कि मैंने मानवीय संबंध (human connections) बनाने के अपने जुनून के आधार पर इस बिजनेस को बनाया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ गले लगाने से ज्यादा है, यह लोगों को उनकी जरूरत की चीजें दे रहा है, जो कुछ भी हो सकती है। ट्रेवर के मुताबिक उन्होंने करीब 10 साल पहले इंसानी रिश्तों और जुड़ाव पर रिसर्च करना शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने ये बिजनेस शुरू किया।

किसी भी तरह से सेक्सुअल इंटिमेसी का रिलेशन नहीं

किसी भी तरह से सेक्सुअल इंटिमेसी का रिलेशन नहीं

वहीं अनजान लोगों को गले लगाने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह पहली बार में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन यह पूरी तरह से सामान्य है, और वे जल्दी से सहज महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके और क्लाइंट के बीच किसी भी तरह से सेक्सुअल इंटिमेसी के रिलेशन नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि पहले वो कस्टमर से बात करके उसे समझते हैं और फिर अपनी सर्विस देते हैं।

(फोटो क्रेडिट: www.yuup.com)

 फार्ट बेचकर करोड़ों कमाने के बाद अब ब्रेस्ट का पसीना बेचकर रोजाना 4 लाख कमा रही है लड़की फार्ट बेचकर करोड़ों कमाने के बाद अब ब्रेस्ट का पसीना बेचकर रोजाना 4 लाख कमा रही है लड़की

Comments
English summary
Trevor Hooto professional cuddler charge rs7 thousand for an hour long hug
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X