क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आप भी एयरपोर्ट पर खरीदते हैं पानी की महंगी बोतल? शख्स ने बताया पैसा बचाने का स्मार्ट तरीका

माइक नाम के शख्स ने अपने ट्रिप में फेवरेट ट्रैवल एयरपोर्ट हैक बताया है। माइक ने बताया कि आखिर किस तरह से एयरपोर्ट पर पानी का पैसा बचाया जा सकता है।

Google Oneindia News

Airport hack: प्लेन से ट्रेवल करने में टिकट के अलावा एयरपोर्ट पर और भी कई खर्चे हो जाते हैं। एयरपोर्ट पर खाने से लेकर पानी तक का पैसा देना पड़ता है। ऐसे में आपके खर्चे बढ़ना तो जाहिर सी बात है। लेकिन कुछ तरकीबे हैं, जिन्हें अपनाकर ये छोटे खर्चे बचाए जा सकते हैं। जी हां! एक शख्स ने प्लेन से ट्रैवल करते हुए अपना पानी का खर्चा बचा लिया। इस आदमी ने ये जबरदस्त हैक सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर भी किया है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये मजेदार तरीका अपनाकर एयरपोर्ट पर अपना पानी का खर्चा बचाया जा सकता है।

ओवरप्राइज होती हैं पानी की बोतलें

ओवरप्राइज होती हैं पानी की बोतलें

प्लेन से ट्रैवल करने का सोचें, और छोटे-मोटे खर्चे ना हों.. ऐसा तो हो ही नहीं सकता। एयरपोर्ट पर पानी की बोतल तक चार्जेबल होती है। ऐसे में ट्रैवल करते वक्त जेब का ढीला होना तो बिल्कुल जायज है। डेस्टिनेशन तक पहुंचने से पहले ही खर्चे काफी हो चुके होते हैं। ऐसे में एक शख्स ने इन खर्चों को कुछ हद तक कम करने के ट्रिक्स शेयर किए हैं।

शख्स ने बताया मजेदार आइडिया

शख्स ने बताया मजेदार आइडिया

टिकटॉक यूजर इसदैटमाइक03 ने सोशल मीडिया पर ये बेहद ही मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बताया है कि किस तरह आप पानी की बोतल के खर्चे से बच सकते हैं। शख्स ने अपने इस ट्रिप में फेवरेट ट्रैवल एयरपोर्ट हैक बताया है।

ऐसे पिया फ्री में पानी

ऐसे पिया फ्री में पानी

क्लिप में शख्स 1.5 लीटर की पानी की बोतल सिक्योरिटी चेक से बड़े आराम से ले जाता है। चौंकिये मत। ये बोतल खाली होती है। इसलिए शख्स को इसका कोई चार्ज नहीं करना पड़ता। इसके बाद जब शख्स एयरपोर्ट के शॉपिंग एरिया में पहुंचता है, तो पब में काम करने वाले आदमी को बुलाकर उससे बोतल में नल से पानी भरने के लिए बोलता है।

मजेदार है मनी सेविंग आइडिया

मजेदार है मनी सेविंग आइडिया

स्टाफ मेंबर बड़ी खुशी-खुशी माइक की बोतल में पानी भरके दे देता है। इस तरह माइक सिक्योरिटी चेक से बच भी जाता है औऱ उसे एयरपोर्ट पर फ्री में पानी भी मिल जाता है। माइक कहते हैं कि आप मनी सेविंग आइडियाज से इस तरह पैसा बचा सकते हैं। जब भी मैं प्लेन से यात्रा करता हूं तो एक सिक्योरिटी चेक के वक्त पानी की खाली बोतल जरूर साथ में रखता हूं।

वॉटर फाउटेंस से भर सकते हैं बोतल

वॉटर फाउटेंस से भर सकते हैं बोतल

इसके बाद मैं आसपास का कोई बार या रेस्टोरेंट ढूंढता हूं और उन्हें अपनी खाली बोतल में पानी भरने के लिए कहता हूं। कुछ एयरपोर्ट्स में टॉयलेट के पास वॉटर फाउंटेंस हते हैं। तो ऐसे में हर बार आपको अपनी बोतल भरवाने के लिए स्टाफ की मदद लेने की जरूरत नहीं है।

लोगों को पसंद आ रही तरकीब

लोगों को पसंद आ रही तरकीब

माइक एयरपोर्ट पर जब भी पानी की बोतल का प्राइस देखते हैं तो सोचते हैं कि ये कुछ ज्यादा ही पैसा वसूल कर रहे हैं। माइक के इस वीडियो को 50 हजार के करीब लोगों ने लाइक किया है। सबको उनका ये एयरपोर्ट हैक बड़ा ही पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें : 10 रुपये लेकर बर्गर किंग पहुंची मासूम बच्ची, स्टाफ ने किया दिल जीतने वाला काम, Video Viralये भी पढ़ें : 10 रुपये लेकर बर्गर किंग पहुंची मासूम बच्ची, स्टाफ ने किया दिल जीतने वाला काम, Video Viral

लोगों ने किया रिएक्ट

लोगों ने किया रिएक्ट

वीडियो देखकर एक शख्स कहता है कि हां पानी का मूल्य ज्यादा होता है। हमें इसका कुछ तो करना ही होगा। एक ने कहा कि कुछ एयरपोर्ट में रीफिल स्टेशन भी होते हैं। एक अन्य शख्स ने कहा कि ये काम मैं कई सालों से कर रहा हूं। अब तो उनके पास वॉटर बॉटल फिलर्स भी हैं।

Comments
English summary
tiktoker shares his smart travel hacks for airport video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X