क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! इंसान की जीभ पर उगे 'काले बाल', इन लक्षणों से पीड़ित लोगों को हो सकती है ये बीमारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 मार्च: मनुष्य के शरीर में बालों का उगना एक सामान्य प्रक्रिया है। शरीर के अलग-अलग हिस्सों में बाल उगते हैं, लेकिन कभी आने सुना है कि, किसी शख्स के मुंह के अंदर बाल उग आए हों। शायद आप सुनकर थोड़े आश्चर्य में पड़ गए होंगे। लेकिन ये सच है। एक शख्स की जीभ पर काले बाल उग आए हैं। बताया जा रहा है कि स्ट्रोक से पीड़ित एक व्यक्ति की जीभ में अचानक 'काले बाल' उगने लगे। बताया जा रहा है कि वह शख्स लिक्विड डाइट पर था।

बीमारी से पीड़ित व्यक्ति 2 महीने से खा रहा था तरल पदार्थ

बीमारी से पीड़ित व्यक्ति 2 महीने से खा रहा था तरल पदार्थ

ये अनोखा मामला केरल के कोचिन का है। दरअसल 50 साल के एक शख्स को कुछ दिन पहले शरीर के बाएं हिस्से में लकवा मार गया था। इसके बाद इस मरीज को डॉक्टरों ने लिक्विड डाइट लेने की सलाह दी थी। जेएएमएम डर्मेटोलॉजी जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रोक के बाद, मरीज को लिक्विड डाइट पर रखा गया था। उसे खाने की कोई भी चीज़ मिक्सी में पीस कर खिलाई जा रही थी। लगभग ढाई महीने बाद, उसकी देखभाल करने वाले ने उसकी जीभ की सतह काले बाल उगे हुए देखे।

मेडिकल भाषा में इस बीमारी का नाम है लिंगुआ विलासा नाइग्रा

मेडिकल भाषा में इस बीमारी का नाम है लिंगुआ विलासा नाइग्रा

डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित शख्स ब्लैक हेयरी टंग सिंड्रोम से जूझ रहा है। केस रिपोर्ट के अनुसार, मोटी, काली कोटिंग पीली धारियों के साथ जीभ पर थे.।जांच से पता चला कि काली कोटिंग लंबे, पतले बालों से बनी थी। इस पर खाने के पदार्थ फंसे थे। ये हर जगह बिखरे थे। जांच में पता चला कि ब्लैक हेयरी टंग थे। जीभ पर बाल जैसे उगने की समस्या को मेडिकल भाषा में लिंगुआ विलासा नाइग्रा के रूप में जाना जाता है।

इस वजह से होती है ये बीमारी

इस वजह से होती है ये बीमारी

रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रोक से पीड़ित व्यक्ति को दो महीने बाद उस समय अस्पताल ले जाया गया, जब उसे भोजन चबाने और निगलने में परेशानी हो रही थी। दरअसल भोजन उसकी जीभ में ही फंसकर रह जाता था। इससे उसकी जीभ में काले-पीले धब्बे पड़ गए। हालांकि डॉक्टरों की सलाह बीस दिनों तक अच्छी तरह साफ-सफाई करने से धब्बे साफ हो गए थे। डॉक्टरों के मुताबिक इस समस्या का प्रारंभिक समाधान मुंह की हाईजीन को सही रखना है।

दो टुकड़ों में विभाजित हुआ जापान का 'किलिंग स्टोन', 1000 साल बाद फिर से आजाद हो गया शैतान!, डरे हुए हैं लोगदो टुकड़ों में विभाजित हुआ जापान का 'किलिंग स्टोन', 1000 साल बाद फिर से आजाद हो गया शैतान!, डरे हुए हैं लोग

 ये हैं बीमारी के लक्षण

ये हैं बीमारी के लक्षण

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन के अनुसार, 13 प्रतिशत लोगों को उनके जीवनकाल में कभी न कभी 'काले बालों वाली जीभ' यानी लिंगुआ विलासा नाइग्रा का सामना करना पड़ सकता है। ब्लैक हेयरी टंग सिंड्रोम एक नुकसान न पहुंचाने वाली सामान्य स्थिति है, लेकिन यह दुर्लभ होती है। इसमें जब जीभ के ऊपर त्वचा की मृत कोशिकाएं उभर कर बाहर जमने लगती है इसकी वजह से जीभ मोटी होने लगती है।

Comments
English summary
thick black 'hair' growing starts on Man's tongue in Cochin, Kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X