क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: चीन ने फिर कराई अपनी किरकिरी, चिड़ियाघर में भेड़िए के बाड़े में बैठा दिखा कुत्ता

Google Oneindia News

हुबेई प्रांत। कुत्ते और भेड़िए काफी हद तक एक दूसरे के समानांतर होते हैं। समान शारीरिक विशेषताएं, अपनी प्रजाति के जानवरों से संपर्क साधना और एक ही तरह के क्षेत्रीय पैटर्न की वजह से दोनों जानवरों में फर्क करना आसान नहीं है। संक्षेप में कहें तो कुत्ता और भेड़िया एक ही तरह की जेनेटिक प्रोफाइल साझा करते हैं। हाल ही में इन्हीं बातों का फायदा उठाते हुए चीन के एक चिड़ियाघर ने पर्यटकों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की।

चीन ने फिर कराई अपनी किरकिरी

चीन ने फिर कराई अपनी किरकिरी

अगर ध्यान से देखा जाए तो कुत्ते और भेड़िए में फर्क किया जा सकता है। आम तौर पर भेड़िए, कुत्तों से काफी बड़े और मजबूत शरीर के होते हैं। दो जानवरों का व्यवहार और रहने का तरीका काफी अलग है। लेकिन इन बातों को दरकिनार करते हुए चीन के चिड़ियाघर ने जो किया उसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। मामला चीन में हुबेई प्रांत के जियानिंग में स्थित जुंगुशान चिड़ियाघर का है।

भेड़िए की जगह बाड़े में कुत्ता देख पर्यटक हैरान

भेड़िए की जगह बाड़े में कुत्ता देख पर्यटक हैरान

यहां पर्यटकों को भ्रमित करने के लिए चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने भेड़िए का बाड़ में एक कुत्ते को रख दिया। हालांकि पर्यटकों को यह जानने में जरा भी देर नहीं लगी की बाड़े में बंद भेड़िया नहीं बल्कि कुत्ता है। वहां पहुंचे एक पर्यटक ने कुत्ते का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट पर शेयर कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद अब चीन की दुनियाभर में किरकिरी हो रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो जू में पहुंचे शू नाम के शख्स ने रिकॉर्ड किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चिड़ियाघर में भेड़िए का बाड़े में एक काले और भूरे रंगा का रोटवेईलर डॉग बैठा हुआ है। वीडियो के कैप्शन में शू ने लिखा, वूल्फ! क्या तुम सच में भेड़िया हो? वीडियो वायरल होने के बाद अब चिड़ियाघर की तरफ से सफाई भी सामने आई है।

इस वजह से कुत्ते को बाड़े में रखा गया

इस वजह से कुत्ते को बाड़े में रखा गया

रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटक ने जब चिड़ियाघर से इस पर बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही बाड़े में रह रहे भेड़िए की उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से मौत हो गई थी। उसके बाड़े में कुत्ते को अस्थायी रूप से रखा जा रहा है। इलाके में बिना इजाजत घुसने वाले लोगों को रोकने के लिए कुत्ते को पिंजरे में रखा गया है। महामारी की वजह से फिलहार चिड़ियाघर की स्थिति ठीक नहीं है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अब चिड़ियाघर के अन्य जानवरों को लेकर अपनी चिंता प्रकट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चीन ने 'सोना’ बताकर पाकिस्तान को बेचा 'कूड़ा’, फाइटर जेट JF-17 बना सिरदर्द, IAF से मुकाबले में उखड़ी थी सांसें

Comments
English summary
Rottweiler dog showing in wolf enclosure in China Xiangwushan Zoo Video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X