क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Robots: अब इंसानों को गोली मार सकेगा रोबोट! अपराधियों पर लगाएगा अचूक निशाना, जानिए क्या है नई तकनीकी

अमेरिकी राज्य कैलीफोर्निया के एक शहर से रोबोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई। जहां पुलिस रोबोट से इंसानों को शूट करने की अनुमति की मांग कर रही है।

Google Oneindia News

Permit to Hunt for Robots: दुनिया में साइंस और तकनीकी के बढ़ते प्रयोग हमारे जीवन को काफी सरल बना दिया है। रोबोट के आविष्कार और रोबोटिक्स में विकास के बाद इस तकनीकी का वर्तमान में शिक्षा से लेकर कृषि और रक्षा हर क्षेत्र में प्रयोग हो रहा है। एक ओर जहां रोबोट ने मानव जीवन को बड़ी सुविधा मिली है तो वहीं इसको लेकर खतरे भी हैं। अमेरिकी राज्य कैलीफोर्नियो के एक शहर से रोबोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई। जहां पुलिस रोबोट से इंसानों को शूट करने की अनुमति की मांग कर रही है।

सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने मांगी अनुमति

सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने मांगी अनुमति

संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलीफोर्निया राज्य स्थित सैन फ्रांसिस्को सिटी पुलिस ने एक रोबोट को मारने की प्रशासन ने अनुमति मांगी है। ऑटोमेशन बढ़ाने और रोबोट की बढ़ती ताकत को लेकर ये नया अपडेट है। रोबोटिक्स में नए विकास से रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए रोबोट के अब अपराधियों के एनकाउंटर के लिए अहम माना जा रहा है।

विशेष परिस्थितियों में प्रयोग

विशेष परिस्थितियों में प्रयोग

अमेरीकी राज्य कैलीफोर्निया के पुलिस विभाग (SFPD) के पास पहले ही 17 रोबोट हैं। जिनमें से करीब दर्जन भर रोबोट ऐसे हैं जो पूरी तरह से एक्टिव हैं। इनका प्रयोग अब तक बम की धमकी के मामले सामने आने के बाद निरीक्षण कार्यों में लगाया चुका चुका है। एसएफ पुलिस प्रवक्ता अधिकारी रॉबर्ट रुएका के अनुसार, रोबोट से अपराधियों को गोली मारने की अनुमति का प्रयोग विशेष परिस्थितियों में किया जाएगा। ये एक घातक रोबोट बल का प्रयोग होगा।

शॉर्प शूटरों की नौकरी पर खतरा

शॉर्प शूटरों की नौकरी पर खतरा

रोबोट को अगर शूट की अनुमति मिल जाती है तो शॉर्प शूटरों की नौकरी खतरे में होगी। क्योंकि जल्द ही रोबोट उनका जगह ले लेंगे। सैन फ्रांसिस्को में इसको लेकर एक अहम परीक्षण होगा। सैन फ्रांसिस्को का पुलिस विभाग ने शहर के बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स में एक याचिका दायर की है। जिसमें कुछ विशिष्ट क्षेत्रों में रोबोट्स को पुलिस बल के रूप में तैनात करने की अनुमति मांगी है।

क्या है ये खास तकनीकी?

क्या है ये खास तकनीकी?

घातक ऑटोनॉमस वेपन सिस्टम्स (LAWS) सुरक्षा के लिए बनाया गया एक खास रोबोट सिस्टम है। जो किसी भी खतरा पैदा करने वाले संदिग्धों को मारने में सक्षम है। LAWS मूल रूप से हथियारों से लैस रोबोट हैं। हालांकि रोबोटों द्वारा बल प्रयोग पर अंकुश लगाने का प्रयास किया था। लेकिन बाद में यूटर्न लेते हुए एक बयान जारी किया। जिसमे कहा गय, "कई ऐसी परिस्थितियां है जहां घातक बल की तैनाती ही एकमात्र विकल्प होता है"। ऐसे में पुलिस ने विशेष परिस्थियों में रोबोट से इंसानों पर गोली चलाने की अनुमति मांगी है।

153 किलो वजन वाले शख्स की रफ्तार, 34 मिनट में चलता है 500 कदम, घटाया 62 Kg भार, जानिए कैसे?153 किलो वजन वाले शख्स की रफ्तार, 34 मिनट में चलता है 500 कदम, घटाया 62 Kg भार, जानिए कैसे?

English summary
Robots able to shoot humans Criminals will be targeted accurately about robotics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X