क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजूबा! प्रेग्रेंसी टेस्ट था निगेटिव, कुछ देर बाद नहाते वक्त महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पति रह गया हैरान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बच्चे को जन्म देने की प्रक्रिया के बारे में सबको बता है। इसमें सामान्य तौर पर 9 महीने लग जाते हैं, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला ने नहाते हुए बच्चे को जन्म दे दिया। उसे पता भी नहीं था कि उसके पेट में एक स्वस्थ बच्चा है। अब इस घटना की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

सुबह किया था टेस्ट

सुबह किया था टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स में दिमित्ति नाम की महिला अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। कुछ दिनों पहले वो रोजाना की तरह सुबह उठीं और बाथरूम में जाकर प्रेग्नेंसी टेस्ट किया। वो टेस्ट निगेटिव आया था। इसके बाद वो नहाने चली गईं। नहाते वक्त उनके पेट में तेजी से दर्द होने लगा। वो कुछ समझ पातीं इससे पहले उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई।

बाथरूम में बच्चे का जन्म

बाथरूम में बच्चे का जन्म

दिमित्ति ने तुरंत अपने पति को आवाज दी और उन्हें बाथरूम में बुलाया। जब पति जैसन अंदर पहुंचे तो उनकी हालत खराब हो गई। उनकी पत्नी फर्श पर थीं और वहां काफी खून फैला था। वो कुछ करते, उससे पहले दिमित्ति ने एक बच्चे को जन्म दिया। आनन-फानन में मां और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर दोनों अब स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

सरप्राइज प्रेग्रेंसी का है मामला

सरप्राइज प्रेग्रेंसी का है मामला

वैसे इस घटना के बारे में सुनकर लोग हैरान हैं। किसी को भी ये समझ नहीं आ रहा कि एक महिला के पेट में 9 महीने तक बच्चा रहा और उसे पता क्यों नहीं चला। इस पर विशेषज्ञों ने कहा कि ये मामला सरप्राइज प्रेग्नेंसी का है। इसमें बच्चे का विकास मां के पेट के अंदर होता रहता है, लेकिन प्रेग्रेंसी के कोई लक्षण नहीं आते। इस प्रेग्रेंसी में भी पेट निकलता है, लेकिन महिलाएं उसे मोटापा समझ इग्रोर कर देती हैं।

हेल्थ चेकअप में भी नहीं पता चला

हेल्थ चेकअप में भी नहीं पता चला

दिमित्ति के मुताबिक प्रेग्रेंट होने के बाद महिलाओं के पीरियड्स रुक जाते हैं, लेकिन उनके 9 महीने तक आते रहे। कई बार उसमें देरी हुई, इस पर जब-जब उन्होंने प्रेग्रेंसी टेस्ट किया, वो निगेटिव आए। उनका पेट भी निकला था, लेकिन मोटापा समझ उन्होंने उसे इग्नोर कर दिया। दिलचस्प बात ये है कि महीनेभर पहले चोट की वजह से भी उनका हेल्थ चेकअप हुआ था, उसमें भी प्रेग्रेंसी की बात सामने नहीं आई थी।

'जन्म लेते ही अस्पताल में दूसरे बच्चे से बदल गईं थी रानी मुखर्जी', मां ने फिर ऐसे पहचाना'जन्म लेते ही अस्पताल में दूसरे बच्चे से बदल गईं थी रानी मुखर्जी', मां ने फिर ऐसे पहचाना

Comments
English summary
pregnancy test negative but woman gave birth child in bathroom
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X