क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : वनमानुष ने पहना महिला का सनग्लास, फैशन सेंस के कायल हुए यूजर्स

इंसानों के अलावा अगर जानवर भी फैशन सेंस दिखाने लगें तो आप क्या कहेंगे। मादा वनमानुष को सनग्लास पहनने की प्रैक्टिस करते देखना ऐसा ही एहसास है। देखिए वायरल वीडियो orangutan tries sunglasses Taman Safari Cisarua in West Jav

Google Oneindia News

पश्चिमी जावा (इंडोनेशिया) : Orangutan को वनमानुष भी कहा जाता है। आम तौर से शांत प्रकृति के इस जीव को चिड़ियाघरों में लोग एक्साइटेड होकर देखने जाते हैं, लेकिन कई बार इसके अधिकारक्षेत्र में दखल देना इंसानों को भारी पड़ता है। इंडोनेशिया के चिड़ियाघर से ऐसी ही वीडियो सामने आई है। वीजियो में देखा जा सकता है कि एक महिला का चश्मा वनमानुष के बाड़े में गिर गया। इसके बाद Orangutan को चश्मा पहनकर ट्राई करते देखा गया। ऑरंगुटन के साथ बैठा छोटा बच्चा आश्चर्य के साथ ये नजारा देख रहा होता है। वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आधे घंटे के भीतर इसे 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

स्टाइलिश तरीके से पहना चश्मा

स्टाइलिश तरीके से पहना चश्मा

इंडोनेशिया के पश्चिम जावा में तमन सफारी सिसारुआ में Orangutan यानी वनमानुष इंसानों के चश्मे पहने देखा गया। बाड़े में किसी पर्यटक का चश्मा देखने के बाद ऑरंगुटन काफी स्टाइलिश तरीके से चश्मे को पहनकर ट्राई करता दिखा।

वनमानुष के बच्चे का रिएक्शन

वनमानुष के बच्चे का रिएक्शन

Orangutan के साथ उसका छोटा बेबी भी था। अपनी मां को सनग्लास पहनते देखकर बच्चा वनमानुष भी काफी जिज्ञासा से भरा दिखा। उसने एक बार हाथ बढ़ाया और चश्मे को पकड़ना चाहा, लेकिन ब्राउन Orangutan ने बच्चे को चश्मा नहीं दिया।

आधे घंटे में चार लाख व्यूज !

आधे घंटे में चार लाख व्यूज !

इंडोनेशियन Orangutan के वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि द सन के ट्विटर हैंडल पर जारी इस वीडियो को आधे घंटे से भी कम समय में चार लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। ट्विटर यूजर्स Orangutan की दिलचस्प हरकतों पर रोचक कमेंट भी कर रहे हैं।

Orangutan को फैशन आइकन

Orangutan को फैशन आइकन

वीडियो कैप्शन में लिखा गया, ऑरंगुटन बाड़े में गिराए गए चश्मा पहनने की कोशिश करता है। यूजर ने इसे प्रफुल्लित करने वाला क्षण करार दिया। कुछ लोगों ने इस Orangutan को फैशन आइकन करार दिया। घटना उस समय की है जब महिला इंडोनेशिया के पश्चिम जावा में तमन सफारी सिसारुआ घूमने पहुंचीं। घूमते समय वनमानुष के एनक्लोजर के पास पहुंचीं मिहिला ने अपने धूप के चश्मे को एक संतरे के बाड़े में गिरा दिया। बाड़े में मौजूद मादा वनमानुष ने चश्मे को पहनने की कोशिश की।

यहां देखिए वीडियो

वनमानुष ने चश्मा फेंका

वनमानुष की वीडियो पर कमेंट करने वाले यूजर्स इमोजी की मदद से अपनी भावनाओं का इजहार करते दिखे। वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि संभवत: चिड़ियाघर के स्थानीय कर्मचारी की मदद से महिला को उसका चश्मा वापस मिल जाता है। वनमानुष पेड़ पर जाकर बैठने के बाद चश्मा बाहर की ओर फेंक देता है। चिड़ियाघर के लोग उसे कुछ खाने की हरी चीज देते हैं। वीडियो की शुरुआत में डरी हुई महिला को कहते सुना जा सकता है, तोड़ा... तोड़ा... नहीं...।

कभी कभी ऐसा भी होता है...

कभी कभी ऐसा भी होता है...

यू ओल्ड गाइज (@UOldguy) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट कर एक वीडियो मीम शेयर किया। इसमें बंदर के हाथ से खाने की चीज पानी में गिरती देखी जा सकती है। यूजर ने वीडियो कैप्शन में लिखा, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं।

यहां देखें वीडियो

इंडोनेशिया का पॉपुलर वनमानुष

बता दें कि ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद ये वनमानुष पॉपुरल हो गया है। लोग इसकी वीडियो को लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- दस्यु सुंदरी : 11 साल में रेप, 33 साल में बीहड़ से निकल संसद तक पहुंची महिलाये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- दस्यु सुंदरी : 11 साल में रेप, 33 साल में बीहड़ से निकल संसद तक पहुंची महिला

Comments
English summary
orangutan tries sunglasses Taman Safari Cisarua in West Java Indonesia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X